जयपुर। फैशन और ग्लैमर से भरे एक शानदार समारोह में ‘स्टेक वॉक मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025’ का प्रतिष्ठित खिताब यशवी शर्मा ने अपने नाम किया। गोल्ड इवेंट्स के तत्वावधान में आयोजित यह भव्य आयोजन अजमेर रोड स्थित होटल वी वन प्राइड में संपन्न हुआ, जिसने देशभर की उभरती प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया।
कार्यक्रम में विभिन्न कैटेगरी के विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें मनीषा बैरवा को स्टेक वॉक इंडिया और श्वेता किराड को स्टेक वॉक राजस्थान का खिताब दिया गया। वहीं, पूनम शर्मा फर्स्ट रनर-अप और कृष्णा मालवीय सेकंड रनर-अप रहीं।
शो में फैशन, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर प्रिया भागवानी ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से मंच को खास आकर्षण प्रदान किया। प्रतिभागियों ने फैशन डिजाइनर ममता जायसवाल, तनु कुमावत और टीना शर्मा द्वारा डिज़ाइन की गई नवीन और आकर्षक ड्रेस कलेक्शन को रैंप पर प्रस्तुत किया, जो शो का मुख्य केंद्र रहा।
किड्स मॉडल कैटेगरी में राजस्थान कल्चरल फैशन शो की ब्रांड एंबेसडर पंखुड़ी तिवारी और द क्राउन की ब्रांड एंबेसडर ओजस्वी शंकर को सम्मानित किया गया।
मेकअप पार्टनर सरिता की टीम ‘ग्लेम औरा’ ने अपने प्रोफेशनल मेकओवर से सभी प्रतिभागियों को मंच पर चमकने के लिए तैयार किया। शो का बेहतरीन कोरियोग्राफी निर्देशन मनोज सोनी द्वारा किया गया।
गोल्ड इवेंट्स के राज और राहुल शर्मा ने कहा,
“हम इस साल की सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा और समर्पण से अभिभूत हैं। यशवी शर्मा एक योग्य और शानदार विजेता हैं। हमें विश्वास है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगी। यह आयोजन भारतीय फैशन इंडस्ट्री और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के हमारे मिशन का प्रमाण है।”
यह प्रतियोगिता सिर्फ सौंदर्य का मंच नहीं थी, बल्कि इसमें प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता, कला और जुनून की झलक भी देखने को मिली।




