मानसरोवर विज़िट के दौरान CM भजनलाल शर्मा ने कांस्टेबल गोपाल चौधरी की वीरता की तारीफ, थपथपाई पीठ

 



जयपुर।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मानसरोवर क्षेत्र के निरीक्षण दौरे के दौरान पुलिस थाना कालवाड़ में नियुक्त कांस्टेबल गोपाल चौधरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा और अदम्य साहस की सराहना करते हुए उनके कंधे पर हाथ रखा और पीठ थपथपाई।

कुछ दिन पहले कालवाड़ क्षेत्र के भंभोरी गाँव में एक बड़ा हादसा हुआ था, जहाँ एक महिला करीब 150 फीट गहरे कुएँ में गिर गई थी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम और ग्रामीणों ने जब स्थिति को गंभीर देखा, तब कांस्टेबल गोपाल चौधरी ने बिना किसी हिचकिचाहट और बिना अपनी जान की परवाह किए कुएँ में छलांग लगा दी

अंधेरा, गहराई और लगातार बढ़ते खतरे के बावजूद गोपाल चौधरी ने अद्भुत साहस दिखाते हुए गहरी खाई में फंसी महिला तक पहुंचकर उसे सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस जज़्बे और बहादुरी ने सभी को प्रभावित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी राजस्थान पुलिस की असली पहचान हैं—जो हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हैं। उन्होंने गोपाल चौधरी के इस कार्य को ‘उत्कृष्ट सेवा और मानवता की मिसाल’ बताया।

स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग ने भी गोपाल की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके साहसिक कदम से एक बेशकीमती जान बच सकी।

मुख्यमंत्री की ओर से मिली यह सराहना न सिर्फ गोपाल, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के मनोबल को बढ़ाने वाली है।



Previous Post Next Post