जयपुर: उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में समेकित बाल विकास सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, निदेशक वासुदेव मालावत सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान दिया कुमारी ने नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आईटी एनेबल्ड (IT-enabled) प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि इससे सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता में सुधार होगा और प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल आधारित बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना अत्यंत आवश्यक है।
उप मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से आंगनबाड़ी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं, महिला पर्यवेक्षकों, सीडीपीओ और उपनिदेशकों के क्षमता संवर्धन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षणों से कर्मचारियों की दक्षता बढ़ेगी और बच्चों व माताओं को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों के आधारभूत और ढांचागत विकास को गति देने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया। दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल और विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और संबंधित कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन पहलों से न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि बच्चों और माताओं को मिलने वाली सेवाओं का स्तर भी नई ऊँचाई पर पहुँचेगा।
.jpg)

