मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में किए दर्शन मुकुट मुखारविंद मंदिर में श्री गिरिराज जी की विधिवत पूजा-अर्चना

 

डीग/जयपुर, 15 दिसंबर।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में सपत्नीक श्री गिरिराज जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और आमजन के सुखमय जीवन की कामना की




इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने श्रीनाथजी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर विधिवत पूजा की। मंदिर परिसर में उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद भी किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, श्री जगत सिंह, सुश्री नौक्षम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post