राजस्थान संगीत सन्स्थान में गूंजे शहनाई के स्वर

 



जयपुर 

स्पिक मैके संस्था (जयपुर चैप्टर) एवं राजस्थान संगीत सन्स्थान ,जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में संबाद श्रृंखला के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बनारस के प्रख्यात शहनाई वादक पंडित अश्वनी मिश्रा ने मधुर वादन प्रस्तुत किया। तबले पर शम्भूनाथ भट्टाचार्य ने संगत की। प्रो वसुधा सक्सेना एवम प्रो विजयेंद्र गौतम ने कलाकारों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ राग मधुवंती में त्रिताल मध्य व द्रुत लय की गत से किया। इसके बाद विद्यार्थियों को शहनाई वाद्य के उद्गम और विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साथ ही इसकी बनावट और तकनीकी बारीकियों के बारे में भी बताया गया। इसके बाद बनारस की प्रसिद्ध चैती शैली प्रस्तुत की। अंत मे भैरवी में धुन बजाकर कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम का संचालन कृतिका और मिताली ने किया। इस अवसर पर सन्स्थान के सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।

Previous Post Next Post