जयपुर।
विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर में आज राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। यह राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 3 से 6 जनवरी 2026 तक यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित की जाएगी।
किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी छोटू राम दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता वर्ल्ड फ्रीस्टाइल किक बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन से संबद्ध फ्रीस्टाइल किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा फ्रीस्टाइल किक बॉक्सिंग संघ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू राम दहिया, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर एन. डी. माथुर, प्रोफेसर भगवाना लुलु, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. प्रवीण चौधरी, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. प्रमोद फौजदार, खेल विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता चौधरी तथा राजस्थान किक बॉक्सिंग संघ के सचिव विवेक भारद्वाज सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
आयोजकों के अनुसार, इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन साउथ एशियन, एशियन और वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में तैयारियां भी जोरों पर हैं।
