बाल कला विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

 

जयपुर

सुरेन्द्र पाल जोशी कला स्मृति ट्रस्ट की ओर से बाल कला विकास कार्यक्रम के अंतर्गत झालाना, ग्राम–मालवीय नगर स्थित सेंटर फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीकर सेक्शन (निःशुल्क सांध्यकालीन मोहल्ला पाठशाला) में बच्चों के लिए एक रचनात्मक कला गतिविधि का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों को स्केचबुक, पेंसिल, रबर, शार्पनर, स्केल एवं क्रेयॉन्स जैसी आवश्यक कला सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा अनुभवी कलाकारों ने ड्रॉइंग और रंगों के प्रयोग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देकर कला की बुनियादी समझ बच्चों को प्रदान की।


कला डेमोंस्ट्रेशन सत्र में मनी भारती ने कोलाज पेंटिंग के माध्यम से बच्चों को कला की विभिन्न तकनीकों से परिचित कराया। उन्होंने मैगज़ीन और समाचार पत्रों की कटिंग का प्रयोग कर लैंडस्केप, पोर्ट्रेट और रचनात्मक चित्र बनाए, साथ ही आगामी मकर संक्रांति और पतंग उत्सव विषय पर बनाई गई पेंटिंग से बच्चों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

इसके पश्चात कृष्णा जाग्रत ने ड्रॉइंग और स्केचिंग का डेमोंस्ट्रेशन दिया। उन्होंने फ्री-हैंड ड्रॉइंग में लाइनों के महत्व, पेंसिल के सही प्रयोग और हल्की-गहरी लाइनों की तकनीक को लाइव स्केच के माध्यम से समझाया। साथ ही उन्होंने एक लाइव पोर्ट्रेट बनाकर बच्चों को पोर्ट्रेट निर्माण की प्रक्रिया की स्पष्ट समझ दी।


ट्रस्ट के समन्वयक मुकेश कुमार ज्वाला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही कला के प्रति रुचि विकसित करना और उनकी रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। बच्चों की सहभागिता और उत्साह से यह स्पष्ट हुआ कि कला उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

ट्रस्ट की संस्थापक संगीता सुरेन्द्र पाल जोशी ने कहा कि भविष्य में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार की कला गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को कला से जोड़ा जा सके।

कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को आर्ट किट प्रदान की गई और उन्हें नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया गया। ट्रस्ट ने यह भी बताया कि आगामी समय में बच्चों की कलाकृतियों का अवलोकन कर उन्हें और बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

पाठशाला प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण और रचनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Previous Post Next Post