एसआरएन इंटरनेशनल स्कूल, जगतपुरा में ऐडुप्रोलिक्स 2K25 (एनुअल एग्जीबिशन) का भव्य शुभारंभ

 


एसआरएन इंटरनेशनल स्कूल, जगतपुरा में रविवार, 23 नवंबर 2025 को ऐडुप्प्रोलिक्स 2x25 एनुअल एग्जीबिशन का शुभारंभ अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, प्रयोगात्मक अधिगम, वैज्ञानिक सोच और भविष्य उन्मुख कौशलों को विकसित करना है।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री प्रतीक श्रीवास्तव (चीफ इंजीनियर, हाउसिंग बोर्ड जयपुर) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती रविशा अग्रवाल (डायरेक्टर-केंब्रिज बोर्ड एवं टेड एक्स स्पीकर) उपस्थित रहीं। विशेष अतिधि श्री शशांक कावरा (चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं एसआरएन अलुमनाई) ने भी छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।



कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय चेयरमेन श्री रवि शंकर (IFS, रिटायर्ड) ने की।


मुख्य अतिथि श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा की यह प्रदर्शनी सिर्फ मॉडल और चार्ट का प्रदर्शन नहीं, बल्कि भविष्य के इनोवेटर्स, वैज्ञानिकों, उद्यमियों और नीति-निर्माताओं की विचारधारा का सशक्त मंच है। यहां छात्रों ने कल्पना को वास्तविक प्रयोगों में बदलकर अद्भुत आत्मविश्वास प्रदर्शित किया है।"




विद्यालय के चेयरमेन श्री रवि शंकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की "शिक्षा का वास्तविक स्वरूप तब प्रकट होता है जब छात्र सीखने के साथ-साथ प्रयोग और अनुसंधान को भी अपनाते हैं। यह एग्जीबिशन विद्यार्थियों में नेतृत्व, तर्कशक्ति और वैश्विक समझ विकसित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। मुझे गर्व है कि एसआरएन इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप दिशा दे रहा है।"


30 क्लबों की नवाचार-आधारित प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा कार्यरत सभी क्लबों ने अपनी शोध आधारित प्रस्तुतियाँ, मॉडल, एआई तकनीक, सांस्कृतिक प्रोजेक्ट्स एवं सामाजिक विषयों पर आधारित जागरूकता अभियानों का प्रदर्शन किया। प्रमुख क्लबों में 'एस्ट्रोनॉमी क्लब में विद्यार्थियों ने ग्रहों, तारों और अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। रॉकेट लॉन्च तकनीक और ब्लैक होल थ्योरी विशेष आकर्षण रहे। 'लीगल क्लब' ने संविधान, न्याय व्यवस्था और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता मॉडल प्रस्तुत किए। मॉक कोर्ट प्रस्तुति ने बच्चों में न्यायिक प्रक्रिया के प्रति समझ विकसित की। साइंटिफिक माइंड्स क्लब ने नवीकरणीय ऊर्जा, जल-शोधन और रोबोटिक्स पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। इस में छात्रों के तार्किक एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण की सराहना की गई। 'फ्रेंच सोसायटी क्लब ने फ्रेंच भाषा, संस्कृति और विरासत से परिचित कराया। फ्रेंच संवाद प्रस्तुति और मॉडलिंग स्टॉल विशेष चर्चा का विषय बने। केब्रिज SDG क्लब ने संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित जागरूकता फैलाते हुए समाधान आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। क्लाइमेट चेंज और वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल चर्चित रहे। 'एआई bulebl अलब ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित हेत्थ मॉनिटरिंग सिस्टम, फेस रिकग्निशन और


चैटबॉट मॉडल प्रदर्शित किए गए। इस क्लब ने दर्शाया कि भविष्य तकनीक और मानवीय जरूरतों का संतुलन कैसे बनेगा। रीडर्स क्लब ने छात्रों में पढ़ने की रुचि और भाषा कौशल को प्रोत्साहित किया। बुक एक्सचेंज कॉर्नर व लाइव स्टोरी सेशन आकर्षण का केंद्र रहा। 'कॉमर्स क्रूसेडर्स क्लब ने व्यापारिक शिक्षा, वित्तीय जागरूकता और स्टॉक मार्केट की समझ विकसित को दर्शाया। विद्यार्थियों ने ई-कॉमर्स मॉडल और जीएसटी सिस्टम पर भी प्रस्तुति दी। एंटरप्रेन्योर एंड डेवलपमेंट क्लब' में स्टार्टअप संस्कृति और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने वाला यह क्लब छात्रों को भविष्य के उद्यमी बनाने की दिशा में कार्यरत रहा। बिजनेस पिच मॉडल ने दर्शकों को प्रभावित किया। हेल्थ एंड वैलनेस समिति क्लब ने स्वास्थ्य, योग, पोषण और मानसिक संतुलन पर जागरूकता का प्रदर्शन किया। योग प्रदर्शन और स्वस्थ जीवनशैली सलाह संग्रहित करने योग्य रही।


विशिष्ट अतिथि श्रीमती रविशा अग्रवाल ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में जिज्ञासा, सृजनात्मकत्ता और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं। जब बच्चे अपनी कल्पनाओं को वास्तविक प्रोजेक्ट्स के रूप में प्रस्तुत करते हैं, तब वे केवल सीखते ही नहीं बल्कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का साहस भी प्राप्त करते हैं।" "आज के बच्चे ही कल के वैज्ञानिक, लेखक, कलाकार, इंजीनियर और नेता हैं। इसलिए विद्यालयों में आयोजित ऐसी प्रदर्शनी बच्चों को नवाचार और प्रयोग करने के लिए प्रेरित करती है। मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देती हूँ जिन्होंने इस अद्भुत प्रदर्शनी को सफल बनाया। अंत में बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि "सीखिए, प्रयोग कीजिए, असफल हों लेकिन कभी रुकिए मत, क्योंकि सफलता उन्हीं को मिलती है जो निरंतर प्रयास करते है।


विद्यालय डायरेक्टर श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि 'यह प्रदर्शनी शिक्षण से आगे बढ़कर छात्रों को वास्तविक जीवन कौशल, अनुसंधान क्षमता और वैश्विक दृष्टि प्रदान करती है। यह एसआरएन की प्रगतिशील शिक्षा पद्धति का श्रेष्ठ उदाहरण है।" विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती पल्लवी टंडन ने बताया कि ऐडुप्प्रोलिक्स 2x25 छात्रों की रचनात्मकता, मेहनत और भविष्य की सोच को साकार रूप देने का सशक्त मंच है।


यह प्रदर्शनी आगामी 24 और 25 नवंबर तक जयपुर के सीबीएसई, केंब्रिज बोर्ड, आईबी बोर्ड व आरबीएसई बोर्ड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए खुली रहेगी।


प्रदर्शनी के समापन समारोह पर विद्यालय के मां विमला देवी ऑडिटोरियम में विजेता क्लब के छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा


Previous Post Next Post