*पिंक सिटी जयपुर में म्युज़िक वीडियो “Love You Meri Sassu Ki” की टीम प्रोमोशन के लिए पहुंची, प्रदीप नागर और सपना चौधरी की जमी केमिस्ट्री*

 




जयपुर, 23 नवंबर 2025, पिंक सिटी जयपुर में म्युज़िक वीडियो “Love You Meri Sassu Ki” की टीम प्रोमोशन के लिए पहुंची. इस अवसर पर लव यू मेरी सासु की के मुख्य कलाकार प्रदीप नागर ने सुषमा सुमन की कोरियोग्राफी में डांस भी किया. मीडिया के समक्ष ये हरियाणवी डीजे सॉन्ग दिखाया गया जिसे सभी ने खूब पसन्द किया. सुमन टाकीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया है जिसे लाखों लोग देख रहे हैं. 


प्रोड्यूसर विनय कुमार और प्रदीप नागर के इस म्युज़िक वीडियो को डायरेक्ट किया है निर्देशक नागेंद्र चौधरी और फरिश्ता ने. वीडियो में प्रदीप नागर और सपना चौधरी की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. सुमन टाकीज के बैनर तले बने हरियाणवी डांस नंबर को राज मावर और अंजली99 ने गाया है. संगीतकार अभी सैनी हैं. 





ऐक्टर प्रदीप नागर ने कहा कि हमारा वीडियो सांग काफी अच्छा बना है. ये एक बेहतरीन म्युज़िक वीडियो है। दर्शक इसे खूब पसन्द कर रहे हैं.

Previous Post Next Post