दिव्यांगों के लिए जयपुर में ‘मारो श्याम’ का विशेष नि:शुल्क शो, हजारों दर्शकों ने देखा राजस्थानी संस्कृति का अद्भुत संगम

 




जयपुर
राजस्थानी संस्कृति और खाटू श्याम बाबा की महिमा पर आधारित राजस्थानी फिल्म ‘मारो श्याम’ का आज जेम सिनेमा, जयपुर में दिव्यांगजन एवं युवाओं के लिए विशेष नि:शुल्क शो आयोजित किया गया। फिल्म के प्रोड्यूसर एन. के. मित्तल द्वारा किए गए इस प्रेरणादायक आयोजन में हजारों की संख्या में दिव्यांगजन और युवा उपस्थित रहे।



दर्शकों के उत्साह और उमंग को देखते हुए यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा। समाज सेवा से जुड़े कई प्रतिनिधि भी सिनेमा हॉल में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अखिल समाज सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि ‘मारो श्याम’ राजस्थानी परंपराओं, संस्कृति और धार्मिक मूल्यों पर आधारित एक ऐसी फिल्म है जिसे हर राजस्थानी परिवार को अवश्य देखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह फिल्म विश्वविख्यात खाटू श्याम बाबा की महिमा को श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति के सुंदर मिश्रण के साथ प्रस्तुत करती है। विनोद नायक ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखकर अपनी आस्था और संस्कारों को आगे बढ़ाएँ।



फिल्म निर्माता एन. के. मित्तल ने बताया कि कलाकार मंजूर अली सहित सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश देने वाली कृति है। मित्तल ने कहा कि ऐसी धार्मिक और सांस्कृतिक फिल्मों का प्रदर्शन विद्यालयों में भी किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों में संस्कार, संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति जुड़ाव बढ़े।

कार्यक्रम के दौरान फिल्म के प्रति दर्शकों का प्रेम और दिव्यांग साथियों का उत्साह यह संदेश देता है कि प्रेरक और सांस्कृतिक सिनेमा समाज को जोड़ने की क्षमता रखता है।


Previous Post Next Post