घुमन्तु जाति बस्ती में रोजगार मेले की तैयारियों के लिए बैठक हुई सम्पन्न

 Press note 




जयपुर:-जयसिंहपुरा खोर दिल्ली रोड पर स्थित घुमन्तु जाति चेतना बस्ती में शनिवार , 29 नवम्बर  को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा 

घुमन्तु जाति कार्य के महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम की  तैयारियों को लेकर आज घुमन्तु बस्ती के लोगो के बीच बेठक आयोजित की गई  ओर 60 लोगो को रोजगार के संसाधन देने के लिए चिन्हित किया गया राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका के अध्यक्ष प्रेम भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम जी उपस्थित रहेंगे 

कार्यक्रम संयोजक सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि देश के 15 करोड़  घुमन्तु जाति के लोग  वर्षों से  शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, रोटी, कपड़ा,और मकान, जैसी मूल भूत सुविधाओ  से वंचित जीवन जी  रहे हैं घुमन्तु जाति उत्थान न्यास ने इन घुमन्तु जाति के लोगो की पीड़ा  समझी ओर  इनको मूलभूत सुविधाएं  देने के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारम्भ की है उसी योजना के तहत  इनकी बस्ती में रहने वाले लोगो को आत्मनिर्भर ओर स्वरोजगार करने के लिए  रोजगार के संसाधन जैसे रेहड़ी, ठेला,रिक्शा,

बेल्डिंग की मशीन ,सिलाई मशीन,जीरा बर्तन जैसे अनेक संसाधन  दिए जाएंगे 

कार्यक्रम व्यवस्थापक संदीप अग्रवाल झंडु ने बताया कि हमने रेहड़ी रिक्शा ठेला बनाने के लिए आर्डर दे दिया है ओर रोजगार के संसाधन का एकत्रीकरण करना प्रारंभ कर दिया है 

इस बैठक में ऋषि गालव भाग के संयोजक ओम श्रीमाल, विजय रावत ओर समाज सेवी कमल शर्मा नागोरी ,बस्ती में बाल संस्कार संचालित करने वाली घुमन्तु जाति की सुमन सिंगीवाल,बस्ती में ष्टित मंदिर के पुजारी , ओर बस्ती के सैंकड़ो महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे

Previous Post Next Post