जयपुर
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) में मंगलवार को संविधान दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला थे, जिन्होंने छात्रों को संविधान की शपथ दिलाई और संविधान के पालन एवं सम्मान की अहमियत पर जोर दिया।
समारोह में छात्रों, संकाय सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. नीति निपुण शर्मा ने अपने संबोधन में एमयूजे की अकादमिक उपलब्धियों, वैश्विक स्तर पर छात्रों और पूर्व छात्रों के योगदान और नवाचार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों से देश के निर्माण में सक्रिय योगदान देने और संवैधानिक मूल्यों को अपनाने की अपील की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी उपस्थित रहीं। बिड़ला ने कहा कि संविधान का सम्मान और पालन हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा, “विकसित भारत के निर्माण के लिए संविधान की समझ जरूरी है। आज के युवाओं की ‘नेशन फर्स्ट’ सोच देश को आगे बढ़ाएगी।”
बिड़ला ने बताया कि संसद में ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे स्कूलों और विश्वविद्यालयों में संविधान संबंधी पाठ्यक्रम शुरू किए जा सकें और नागरिकों में संवैधानिक साक्षरता बढ़ सके।
इसके अलावा, बिड़ला ने एमयूजे के विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, नवाचार और शोध क्षमताओं की तारीफ की और इसे भविष्य में वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए एक प्रमुख नवाचार केंद्र बताया। समारोह के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय छात्रावास में एक अति-आधुनिक जिम्नेशियम का उद्घाटन भी किया।
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और मूल्यों का पालन भी बेहद जरूरी है। वहीं, विधायक डॉ. कैलाश चंद वर्मा ने स्थानीय युवाओं को रोजगार और समुदाय विकास में योगदान के लिए एमयूजे की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन एक सशक्त संदेश के साथ हुआ, जिसमें संविधान का महत्व, नागरिक जिम्मेदारी और युवाओं में “नेशन फर्स्ट” की भावना को और मजबूत किया गया।


