जयपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) के यात्रियों के लिए नए वर्ष की शुरुआत एक बड़ी सौगात के साथ होने जा रही है। रेलवे द्वारा 1 जनवरी 2026 से नई समय-सारणी (टाइम टेबल) लागू की जा रही है, जिसमें नई ट्रेनों का संचालन, ट्रेनों का विस्तार, फेरों में बढ़ोतरी, नए ठहराव, ट्रेन नंबरों में बदलाव तथा आगमन–प्रस्थान समय में व्यापक परिवर्तन किए गए हैं। यह नई समय-सारणी उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े परिवर्तनों में से एक मानी जा रही है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर पिछले कुछ वर्षों में दोहरीकरण, विद्युतीकरण और अन्य आधारभूत संरचना कार्यों के तेजी से पूर्ण होने के कारण ट्रेनों की गति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इससे न केवल यात्रा समय में कमी आई है, बल्कि रेल संचालन भी अधिक सुगम और सुरक्षित हुआ है। इन्हीं बदलावों के अनुरूप ट्रेनों की समय-सारणी को पुनर्गठित किया गया है।
12 जोड़ी नई ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
नई समय-सारणी में 12 जोड़ी नई ट्रेनों को शामिल किया गया है, जिससे उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख शहरों और कस्बों के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इससे दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को विशेष लाभ मिलेगा।
ट्रेनों का विस्तार और फेरों में बढ़ोतरी
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 4 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार किए गए हैं। इसके साथ ही 2 जोड़ी ट्रेनों के फेरों (फ्रीक्वेंसी) में भी वृद्धि की गई है, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे
164 नए ठहराव, 61 ठहराव 1 जनवरी से लागू
नई समय-सारणी की एक बड़ी विशेषता 164 नए ठहराव हैं। इनमें से 61 ट्रेनों के नए ठहराव 1 जनवरी 2026 से ही लागू कर दिए जाएंगे। इससे छोटे और मध्यम स्टेशनों पर यात्रियों को सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी और उन्हें लंबी दूरी तय करने की मजबूरी से राहत मिलेगी।
ट्रेन नंबर और टर्मिनल में बदलाव
यात्रियों की सुविधा और परिचालन सुगमता के लिए 12 ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं। वहीं 2 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में भी परिवर्तन किया गया है, ताकि परिचालन अधिक व्यवस्थित हो सके।
89 ट्रेनों की गति बढ़ी, समय में बचत
नई समय-सारणी में 89 ट्रेनों की औसत गति बढ़ाई गई है, जिसके कारण इन ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव हुआ है। तेज गति के कारण यात्रियों का यात्रा समय घटेगा और वे अपने गंतव्य तक पहले पहुंच सकेंगे।
66 ट्रेनों के समय में 30 मिनट से अधिक का बदलाव
इसके अतिरिक्त 66 ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान समय में 30 मिनट या उससे अधिक का परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पूर्व नई समय-सारणी अवश्य देख लें।
मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनी ट्रेनें
नई समय-सारणी में 2 ट्रेनों को मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट श्रेणी में शामिल किया गया है, जिससे इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को तेज और बेहतर सेवा मिलेगी।
यात्रियों को दी गई सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि 1 जनवरी 2026 के बाद यात्रा से पूर्व नई समय-सारणी, ट्रेन नंबर और समय की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
कुल मिलाकर उत्तर पश्चिम रेलवे की यह नई समय-सारणी तेज, सुरक्षित, समयबद्ध और यात्री-हितैषी रेल संचालन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे लाखों यात्रियों को प्रतिदिन लाभ मिलेगा।






