जयपुर/दिल्ली।
राजस्थान की बेटी ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। महज 14 वर्ष की लावण्या कंवर ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिस्टल इवेंट्स में कुल 7 पदक (1 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य) जीतकर इतिहास रच दिया। इस असाधारण उपलब्धि के बाद लावण्या को खेल जगत में ‘राजस्थान की पिस्टल क्वीन’ के नाम से पहचान मिलने लगी है।
दिल्ली में आयोजित यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक चल रही है, जिसमें देशभर के शीर्ष निशानेबाज़ हिस्सा ले रहे हैं। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच लावण्या का प्रदर्शन हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत बन गया।
25 मीटर पिस्टल में पहली बार उतरकर दोहरा रजत
लावण्या ने इस चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में पहली बार हिस्सा लिया और पहली ही कोशिश में दो रजत पदक अपने नाम कर सभी को चौंका दिया। इसके साथ ही अन्य पिस्टल कैटेगरी में बेहतरीन शूटिंग करते हुए कुल सात पदक जीतकर राजस्थान का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया।
कड़ी मेहनत और अनुशासन का नतीजा
लावण्या जयपुर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण लेती हैं, जहां वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे कठिन अभ्यास करती हैं। उनके कोच योगेश शेखावत ने बताया कि लावण्या पहले भी स्कूल नेशनल गेम्स और प्री-नेशनल स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं।
कोच योगेश ने कहा,
“लावण्या की हाई-परफॉर्मेंस ट्रेनिंग पर हमारा पूरा फोकस है। यह सफलता उनकी मेहनत, अनुशासन और मानसिक मजबूती का परिणाम है।”
माता-पिता और टीम को दिया श्रेय
लावण्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता की त्यागमयी भूमिका और एकलव्य अकादमी की पूरी टीम को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार और कोच का निरंतर सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
भविष्य की ओलंपिक स्टार: महिपाल सिंह
एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी के डायरेक्टर महिपाल सिंह ने लावण्या और कोच योगेश शेखावत को बधाई देते हुए कहा,
“लावण्या राजस्थान की भविष्य की ओलंपिक स्टार हैं। उनकी उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हम उन्हें आगे नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर और बड़ी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
लावण्या का संकल्प
लावण्या कंवर ने भावुक होते हुए कहा,
“मेरे माता-पिता और कोच योगेश सर मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। मैं हमेशा राजस्थान और एकलव्य अकादमी का नाम ऊंचा रखने की कोशिश करूंगी।”
राजस्थान के शूटिंग जगत में लावण्या कंवर का यह शानदार उदय एक नई क्रांति का संकेत है, जो आने वाले वर्षों में देश को एक और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन देने की उम्मीद जगाता है।

