पर्यटन सीजन में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर होटल फेडरेशन व जयपुर होटल एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन




जयपुर। पर्यटन सीजन के दौरान, विशेषकर क्रिसमस और न्यू ईयर अवकाश के समय शहर में आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने एवं पर्यटन-अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं जयपुर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर श्री सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात एवं प्रशासन) श्री योगेश दाधीच से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में आग्रह किया गया कि पर्यटन सीजन के दौरान शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुव्यवस्थित और स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखी जाए, ताकि जयपुर आने वाले देश-विदेशी पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पुलिस का एक पर्यटन-फ्रेंडली संदेश जाए। साथ ही, दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को अनावश्यक रूप से परेशान न किए जाने का भी निवेदन किया गया।

पुलिस कमिश्नर श्री सचिन मित्तल एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री योगेश दाधीच ने ज्ञापन पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि राइजिंग राजस्थान और प्रवासी राजस्थान सम्मेलन के बाद जयपुर एवं राजस्थान में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन पीक सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि अल्बर्ट हॉल, हवा महल, आमेर किला, जल महल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्थानीय व्यापारियों एवं संबंधित संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक को लगातार सुव्यवस्थित रखा जाएगा, ताकि शहर में आवागमन सुचारू बना रहे।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष श्री हुसैन खान, जयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलीप तिवारी, सचिव श्री विपुल मेंनी, श्री श्याम अग्रवाल सहित दोनों संगठनों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post