जयपुर, 19 दिसंबर। अचरोल स्थित महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय (एमजेआरपीयू) के खेल परिसर में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय वेस्ट जोन ओलंपिक स्पर्धा टेबल टेनिस (पुरुष) टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को सफलतापूर्वक हुआ।
फाइनल मुकाबले में आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसपीपीयू पुणे को 3-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, तीसरे स्थान के मुकाबले में डीएवीवी इंदौर ने एसआरटीएम नांदेड़ को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि एसआरटीएम नांदेड़ की टीम चौथे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय चेयरमैन श्री निर्मल पंवार द्वारा ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में योगदान देने वाले अंपायर, रेफरी, कोच एवं एआईयू के पदाधिकारियों का भी अभिनंदन किया गया।
अपने संबोधन में चेयरमैन श्री निर्मल पंवार ने कहा कि खेलों में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण भागीदारी से मिलने वाली खुशी होती है। खेल जीवन में सक्रियता, अनुशासन, सहयोग और टीम भावना को विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूत होना भी आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि एमजेआरपीयू राजस्थान में दूसरी बार इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, समर्पण और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुख्य कोच श्री जी.के. राजपूत ने मुख्य कोच की भूमिका निभाई, जबकि अंतरराष्ट्रीय अंपायर श्री राजकमल शर्मा ने मुख्य प्रबंधक एवं मैच रेफरी के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
इस वेस्ट जोन प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों से लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बना।


