सिनेमा, कला और साहित्य के वैश्विक संगम से सजी अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 की भव्य शुरुआत

 




जयपुर। डोला फाउंडेशन द्वारा वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ शनिवार को जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में भव्य रूप से हुआ। यह अंतरराष्ट्रीय महोत्सव सिनेमा, कला, संस्कृति, स्वास्थ्य, प्रसन्नता और साहित्य को एक साझा मंच पर लाने का उद्देश्यपूर्ण प्रयास है, जहां वैश्विक सिनेमा के बदलते परिदृश्य पर सार्थक संवाद देखने को मिला।

आयोजक देवज्योति रे ने बताया कि फेस्टिवल में 10 देशों से चयनित 16 उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। पहले दिन 7 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई, जबकि दूसरे दिन 8 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। ये फिल्में वैश्विक सामाजिक यथार्थ, मानवीय संवेदनाओं और सांस्कृतिक विविधता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करती हैं। अमोदिनी फेस्टिवल केवल उत्सव नहीं, बल्कि कला, संवाद और सांस्कृतिक चेतना के माध्यम से स्वस्थ व संवेदनशील समाज के निर्माण की वैचारिक पहल है।

फेस्टिवल के उद्घाटन दिवस पर सिनेमा, संगीत और नृत्य जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी रही। प्रमुख रूप से ऐश्वर्या रजनीकांत, हॉलीवुड डेब्यू कर चुकी नेहा शर्मा, जॉय सेनगुप्ता, चित्रांगदा सिंह, हरि विष्णु (बाहुबली एवं गजनी के सह-निर्माता), रक्तिमा मुखर्जी, गीतांजलि आचार्य, लुबोमीर जबांदा, राहगीर, जया भट्टाचार्य सहित अनेक दिग्गज कलाकार शामिल हुए। इस अवसर पर कला, सिनेमा और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए कई कलाकारों को अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया।

पहले दिन प्रदर्शित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में पार्किरामा, बक्सो बंदी, जगन, ए प्रेगनेंट विडो, द लास्ट एक्ट, ही मैन और नीलो आकाश शामिल रहीं, जिन्होंने दर्शकों को वैश्विक कहानियों से रूबरू कराया।

महोत्सव में रंगमंच और साहित्य को भी विशेष महत्व दिया गया। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा और साहित्यिक विरासत पर विमर्श हुआ। इस क्रम में ‘महारथी’ नाट्य प्रस्तुति और ‘नेशन फर्स्ट – अटल साहित्य’ सत्र विशेष आकर्षण रहे।

Hh


साथ ही ‘सर्वे सन्तु निरामया’ मंच के अंतर्गत स्वास्थ्य, वेलनेस और मानसिक कल्याण पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चाएँ आयोजित की गईं, जिनमें एआई, माइंडफुलनेस, साउंड हीलिंग और प्रसन्नता आधारित नेतृत्व जैसे विषयों पर वैश्विक दृष्टिकोण साझा किया गया।

अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 ने अपने पहले दिन ही सिनेमा, कला, साहित्य और स्वास्थ्य के संगम से जयपुर को वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई।



Previous Post Next Post