जयपुर। श्री भवानी निकेतन महिला पी.जी. महाविद्यालय, जयपुर में दिनांक 19–20 दिसंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन समारोह 20 दिसंबर 2025 को अत्यंत गरिमामय, प्रेरणादायी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह संगोष्ठी “सतत भविष्य: नवाचार, प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण एवं मानवीय मूल्य” जैसे समसामयिक और बहुआयामी विषय पर केंद्रित रही।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीना राठौड़ ने बताया कि समापन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। संगोष्ठी की सह-समन्वयक डॉ. शैलजा मिनोचा ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रमुख निष्कर्षों एवं अनुशंसाओं को साझा किया। वहीं आयोजन सचिव डॉ. हर्षना अग्रवाल ने संगोष्ठी के दौरान आयोजित तकनीकी एवं अकादमिक सत्रों का समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण के माननीय सांसद श्री राव राजेंद्र सिंह रहे। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि “सतत विकास की अवधारणा तभी सार्थक हो सकती है, जब तकनीकी प्रगति के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और मानवीय मूल्यों को भी समान महत्व दिया जाए।” उन्होंने शिक्षण संस्थानों को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए युवाओं से नवाचार, सामाजिक दायित्व और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण के माननीय सांसद श्री राव राजेंद्र सिंह रहे। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि “सतत विकास की अवधारणा तभी सार्थक हो सकती है, जब तकनीकी प्रगति के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और मानवीय मूल्यों को भी समान महत्व दिया जाए।” उन्होंने शिक्षण संस्थानों को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए युवाओं से नवाचार, सामाजिक दायित्व और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर पुष्पेंद्र सिंह चौहान, कुलपति, स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने नवाचार आधारित अनुसंधान, बहुविषयक दृष्टिकोण तथा मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए युवाओं को समाजोपयोगी और समाधान-केंद्रित शोध की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
समापन समारोह में श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के पदाधिकारी—संरक्षक श्री जालिम सिंह जी आसपुरा, अध्यक्ष श्री नगेन्द्र सिंह जी बगड़, उपाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह जैसलाण, सचिव श्री सुदर्शन सिंह जी सुरपुरा, संयुक्त सचिव श्री जालिम सिंह जी हुडील, कोषाध्यक्ष श्री श्याम सिंह जी मंढा, शिक्षा सलाहकार श्री अभय सिंह राठौड़, कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप सिंह छापोली, श्री भवानी सिंह जी, संबद्ध शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षकगण, विभिन्न विषयों के विद्वान, शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
अंत में आयोजन सचिव डॉ. विनीता शेखावत ने संगोष्ठी के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों एवं आयोजन दल के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह का विधिवत समापन हुआ।




