जयपुर, 19 दिसंबर।
सन इंडिया प्री-स्कूल के वार्षिक उत्सव–2025 में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भारत की विविध संस्कृति, परंपराओं और एकता के अद्भुत दर्शन कराए। यह भव्य आयोजन महाराणा प्रताप सभागार, विद्या आश्रम में संपन्न हुआ, जहां ‘इन्क्रेडिबल इंडिया’ थीम पर आधारित कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बच्चों की मासूम अदाओं, आत्मविश्वास और अनुशासित प्रस्तुतियों ने दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं। नृत्य, संगीत और नाट्य रूपांतरण के माध्यम से भारतीय सभ्यता की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा तथा विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य रहे। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
संस्था की निदेशक अंशिता गुप्ता ने बताया कि वार्षिक उत्सव का उद्देश्य बच्चों को मंचीय अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास, रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति के प्रति समझ विकसित करना है।
वहीं प्रिंसिपल रितिका अग्रवाल ने कहा कि ‘इन्क्रेडिबल इंडिया’ थीम के माध्यम से बच्चों को भारत की गौरवशाली विरासत, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने नन्हे कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वार्षिक उत्सव बच्चों की प्रतिभा, शिक्षण गुणवत्ता और सांस्कृतिक मूल्यों का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा।





