जयपुर का युवा उठाएगा हिन्दू अस्मिता, मानवाधिकार और राष्ट्र चेतना की सशक्त आवाज
जयपुर, सिटी रिपोर्टर।
राजधानी जयपुर के राजापार्क स्थित श्रीराम मंदिर में 17 दिसंबर से चल रहे मां बगलामुखी महायज्ञ के अंतर्गत शनिवार को आयोजित एक आवश्यक बैठक में बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों की तीव्र शब्दों में निंदा की गई। बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र संघ से इस गंभीर विषय पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई। इस अवसर पर बांग्लादेश में मारे गए हिन्दू युवक की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म का अस्तित्व एक गंभीर और निर्णायक संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार केवल किसी एक समुदाय की समस्या नहीं हैं, बल्कि ये सम्पूर्ण मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य हैं।
![]() |
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को मौन त्यागते हुए बांग्लादेश के विरुद्ध कठोर आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां की वास्तविक स्थिति को दबाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक हैं। ऐसे में चुप्पी साधना भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।
उन्होंने जानकारी दी कि 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले गीता महाकुंभ में श्रीमद्भगवद्गीता के आलोक में वर्तमान राष्ट्रीय और वैश्विक परिस्थितियों पर गंभीर मंथन किया जाएगा। इस दौरान गौमाता पर बढ़ते अत्याचार, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं तथा सनातन मूल्यों के निरंतर क्षरण जैसे विषयों पर भी खुलकर विचार किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष विजय कौशिक ने कहा कि यह समय केवल चर्चा का नहीं, बल्कि संगठित जागरूकता और वैचारिक सुदृढ़ता का है। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को गीता, सनातन संस्कृति और राष्ट्रधर्म से जोड़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई है। साथ ही उन्होंने मठ–मंदिरों की सामाजिक और सांस्कृतिक भूमिका को और अधिक सशक्त करने पर बल दिया।
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 दिसंबर को श्रीराम मंदिर, राजापार्क में आयोजित गीता महाकुंभ में देशभर से संत, धर्माचार्य, विचारक और युवा एकत्र होकर सनातन धर्म की वर्तमान स्थिति, बांग्लादेश सहित विश्व में हिन्दुओं की दशा, राष्ट्र, संस्कृति और सामाजिक चेतना जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे और समाज को दिशा देने वाला सशक्त सार्वजनिक संदेश प्रस्तुत किया जाएगा।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
बैठक में गौरी शंकर, राजू बॉक्सर, चंद्रप्रकाश खेतानी, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज, विजय कौशिक, महाराज उदयवीर, रामानुज शर्मा, पुरुषोत्तम कुंबज, महेंद्र सिंह, नीरज अग्रवाल, गुरवीर पुरी सहित अनेक सनातन विचारक, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में आयोजकों ने जयपुर सहित प्रदेशभर के समस्त सनातन अनुयायियों, युवाओं, बुद्धिजीवियों और राष्ट्रभक्त नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में गीता महाकुंभ में सहभागिता कर धर्म, संस्कृति और राष्ट्र रक्षा के इस संकल्प को सशक्त बनाएं।

