गुंजन शेखावत बनीं मिस क्वीन ऑफ इंडिया 2025, आरती अग्रवाल ने जीता मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया का खिताब

 


जयपुर। राजधानी जयपुर एक बार फिर फैशन और ग्लैमर का गवाह बनी, जब जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट ‘क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन–4’ का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस मेगा इवेंट में देशभर से आई प्रतिभाओं ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया।


इस प्रतिष्ठित पेजेंट का आयोजन कल्याण एंड संस प्रोडक्शन द्वारा अजूर वेलनेस स्पा के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में फैशन, एंटरटेनमेंट और मीडिया जगत से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने बतौर सेलिब्रिटी जज शिरकत करते हुए टॉप 30 फाइनलिस्ट्स के टैलेंट को परखा और विजेताओं को जीत का ताज पहनाया। वहीं तजेंद्र सिंह राजावत कार्यक्रम में वीआईपी चीफ गेस्ट के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।








कड़े ऑडिशन के बाद चुने गए टॉप 30 फाइनलिस्ट

पेजेंट के नेशनल डायरेक्टर मोनू वर्मा और शो ऑर्गेनाइजर युवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित ऑडिशन राउंड्स में लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कई चरणों में हुई कठिन चयन प्रक्रिया के बाद 30 टैलेंटेड मॉडल्स को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया।





ग्रैंड फिनाले से पहले सभी चयनित प्रतिभागियों के लिए प्रोफेशनल ग्रूमिंग सेशंस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस, टैलेंट राउंड, पोर्टफोलियो शूट और रैंप वॉक ट्रेनिंग आयोजित की गई, जिससे उन्हें फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार किया जा सके।



तीन फैशन सीक्वेंस में दिखा ग्लैमर का जलवा

ग्रैंड फिनाले के दौरान टॉप 30 फाइनलिस्ट्स ने तीन अलग-अलग फैशन सीक्वेंस में रैंप पर उतरकर अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर श्रेया शर्मा और पलक मिश्रा के एक्सक्लूसिव डिजाइनर कलेक्शन को मॉडल्स ने बेहद ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ प्रस्तुत किया, जिसे जज पैनल और दर्शकों से जमकर सराहना मिली।







विजेताओं को मिलेंगे अंतरराष्ट्रीय अवसर

आयोजकों ने बताया कि पेजेंट की विजेताओं को दुबई विजिट के साथ-साथ कई आकर्षक उपहार, ब्रांड असाइनमेंट्स और फैशन व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सुनहरे अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह मंच न केवल उभरती हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम कर रहा है, बल्कि उन्हें करियर की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।








विजेताओं की घोषणा पर गूंजा तालियों का शोर

कड़े मुकाबले के बाद जज पैनल ने विजेताओं की घोषणा की।

मिस कैटेगरी में गुंजन शेखावत ने अपने आत्मविश्वास, स्टेज प्रेज़ेंस और ओवरऑल पर्सनैलिटी के दम पर मिस क्वीन ऑफ इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम किया। वहीं ऊषा सुखवानी को फर्स्ट रनर-अप और बरखा हाडा को सेकेंड रनर-अप चुना गया।





मिसेज कैटेगरी में आरती अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया 2025 का विनिंग टाइटल हासिल किया। इस कैटेगरी में आरती राउत फर्स्ट रनर-अप और अंकिता भारद्वाज सेकेंड रनर-अप रहीं।














कार्यक्रम का समापन विजेताओं के सम्मान, फोटो सेशन और सेलिब्रेशन के साथ हुआ। दर्शकों ने इस भव्य आयोजन को यादगार बताते हुए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।



Previous Post Next Post