भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की राष्ट्रीय वार्षिक आमसभा (AGM) का आयोजन 19 से 21 दिसंबर 2025 तक आर्मी ऑडिटोरियम, मिलिट्री स्टेशन, जयपुर में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन का आतिथ्य अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (राजस्थान) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देशभर से लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस राष्ट्रीय आयोजन की जानकारी देने के लिए मेजर जनरल अनुज माथुर, वीएसएम, अध्यक्ष, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (राजस्थान) द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता कॉन्फ्रेंस हॉल, सैनिक विश्राम गृह, बनी पार्क, जयपुर में आयोजित हुई, जहां उन्होंने बताया कि आमसभा में संगठन से जुड़े विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विषयों, पूर्व सैनिकों के कल्याण, उनकी समस्याओं तथा नीतिगत सुझावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
तीन दिवसीय इस आमसभा के दौरान पूर्व सैनिकों की सामाजिक सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन, पुनर्वास, स्वास्थ्य एवं कल्याण से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। यह आयोजन पूर्व सैनिकों के बीच आपसी समन्वय, संगठनात्मक मजबूती और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

