जयपुर, 18 दिसंबर।
कपिल ज्ञानपीठ, जयपुर के वार्षिक समारोह ‘अभिव्यक्ति-ए ग्लोबल ओडिसी’ में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह नैतिक मूल्यों, वैश्विक दृष्टिकोण, रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति के माध्यम से समग्र व्यक्तित्व का विकास करती है। यह भव्य आयोजन बिडला ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर मनोज मोदी द्वारा किया गया, जिन्होंने मुख्य अतिथि संदीप सिंह चौहान, आईपीएस, इंस्पेक्टर जनरल, जयपुर का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल प्रीति माथुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और शैक्षिक नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी।
संस्कृतियों की विविधता और अभिव्यक्ति का जीवंत उत्सव
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की थीम ‘अभिव्यक्ति-ए ग्लोबल ओडिसी’ को सजीव कर दिया। संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने वैश्विक विविधता, विभिन्न संस्कृतियों की विरासत और कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रस्तुतियों में कौशल के साथ-साथ संवेदनशीलता, सौंदर्य और सामाजिक संदेश भी स्पष्ट रूप से झलका।
कार्यक्रम का समापन मैनेजिंग कमेटी सदस्य डी. डी. अग्रवाल द्वारा आभार ज्ञापन के साथ किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।




