जयपुर, 15 दिसंबर।
एलीट मिस राजस्थान-2025 सीजन-12 की सेश सेरेमनी के साथ टॉप-30 फाइनलिस्ट का भव्य अनावरण किया गया। जैसे ही चयनित प्रतिभागियों के नाम घोषित हुए, फैशन और ग्लैमर जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई। सी-स्कीम स्थित होटल शकुन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आई प्रतिभाशाली युवतियों ने आत्मविश्वास, संघर्ष और सपनों की प्रेरक कहानियां साझा कीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सौंदर्य प्रदर्शन तक सीमित न होकर प्रतिभा, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और सामाजिक सोच को मंच प्रदान करना रहा। जूरी ने प्रतिभागियों के संवाद कौशल, प्रस्तुति, आत्मविश्वास और सोच के आधार पर चयन किया।
गौरव गौड़ बोले—राजस्थान की बेटियां हर क्षेत्र में आगे
आयोजक एवं फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि सीजन-12 में राजस्थान के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवतियों ने ऑडिशन दिए, जिनमें से कड़े चयन के बाद टॉप-30 फाइनलिस्ट चुनी गई हैं। अब ये प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले की ओर कदम बढ़ाएंगी।
Hh
बीमार मां का सपना बना प्रेरणा
कार्यक्रम में भीलवाड़ा से आई ज्योति सोनी की कहानी ने सभी को भावुक कर दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी मां को कैंसर होने का पता चला था। कठिन समय में मां का एक ही सपना था कि बेटी मॉडल बने। उसी सपने को साकार करने के लिए ज्योति ने एलीट मिस राजस्थान के मंच को चुना। उन्होंने कहा कि यह मंच उनके लिए सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मां के ख्वाबों को जीने का जरिया है।
डॉक्टर बनकर भी फैशन में पहचान
उदयपुर की वंदना प्रजापत भी आकर्षण का केंद्र रहीं। वे पैसिफिक हॉस्पिटल, उदयपुर में न्यूरोलॉजी रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर हैं और मेडिटेशन इंस्ट्रक्टर भी हैं। वंदना ने कहा कि शारीरिक सुंदरता के साथ मानसिक संतुलन भी उतना ही जरूरी है।
फिल्मी अनुभव से बढ़ा आत्मविश्वास
जयपुर की शैली यादव, जो मलयालम और राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री का अनुभव उन्हें आत्मविश्वास, अनुशासन और मंच पर बेहतर प्रस्तुति देना सिखाता है।
टॉप फाइनलिस्ट गर्ल्स
ग्रैंड फिनाले की तैयारी शुरू
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र सहित जेडी माहेश्वरी, पवन गोयल, ज्योति-हेमंत, चंद्रशेखर चौधरी, विवेक गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सुपर मॉडल आकांक्षा भल्ला, अलफिरदौस और तनु ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
अब टॉप-30 फाइनलिस्ट आगे के राउंड्स में कड़े प्रशिक्षण और मेहनत के साथ ग्रैंड फिनाले की तैयारी करेंगी।



















