एमजेआरपीयू में वेस्ट जोन ओलंपिक टेबल टेनिस (पुरुष) टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ ध्वजारोहण व मार्च-पास्ट के साथ खेल महाकुंभ की शुरुआत, पहले दिन दिखा खिलाड़ियों का दमखम

 

जयपुर, 14 दिसंबर।
अचरोल स्थित महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय (एमजेआरपीयू) के खेल परिसर में पांच दिवसीय वेस्ट जोन ओलंपिक स्पर्धा—टेबल टेनिस (पुरुष) टूर्नामेंट का सोमवार को भव्य शुभारंभ ध्वजारोहण और मार्च-पास्ट के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में सांसद राजेंद्र गहलोत मुख्य अतिथि रहे, जबकि राजस्थान सरकार के खेल सचिव एवं आईएएस नीरज के. पवन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने की।



मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। योग, व्यायाम और विविध खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण और नियमित खेल आयोजनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक और विश्व स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है।




खेल सचिव आईएएस नीरज के. पवन ने कहा कि खेल आयोजनों के साथ युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। एमजेआरपीयू में इस स्तर का आयोजन राजस्थान के लिए एक अनूठी पहल है, जो युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके करियर को आगे बढ़ाने में प्रभावी मंच प्रदान करता है।

विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने कहा कि जिन खिलाड़ियों में जुनून, अनुशासन और आगे बढ़ने की क्षमता होती है, वे निश्चित रूप से अपने लक्ष्य प्राप्त करते हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को अपने टैलेंट को निखारने का संदेश देते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही एक राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन की मेजबानी करेगा। खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है, और यह टूर्नामेंट प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए कौशल प्रदर्शन का बेहतरीन अवसर है।



इस अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की पर्यवेक्षक इंदु मलिक और प्रो. जोया चक्रवती ने पढ़ाई के साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

एआईयू के तत्वावधान में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों से लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन शुरुआती लीग मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। शाम को आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति दी।

Previous Post Next Post