मथानिया।
मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी और लंबे समय से चली आ रही मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष मथानिया डॉ. कमल किशोर डागा ने पाली सांसद माननीय पी.पी. चौधरी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए जनहित में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
डॉ. डागा ने बताया कि हाल ही में स्वीकृत गाड़ी संख्या 12449/12250 जैसलमेर–शकूर बस्ती (दिल्ली) एक्सप्रेस वर्तमान में जैसलमेर–जोधपुर–जयपुर–दिल्ली मुख्य रेलमार्ग पर नियमित रूप से संचालित हो रही है। यह ट्रेन मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है, बावजूद इसके रेलवे द्वारा यहां इसका ठहराव निर्धारित नहीं किया गया है। इससे क्षेत्र के हजारों यात्रियों को रोजमर्रा की यात्रा में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मथानिया सहित आसपास के लगभग 50 गांवों की बड़ी आबादी इस रेलवे स्टेशन पर निर्भर है। इन गांवों के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए, नौकरीपेशा लोग रोजगार के लिए, व्यापारी व्यापारिक कार्यों के लिए तथा आम नागरिक पारिवारिक व सामाजिक कारणों से दिल्ली, जयपुर और जोधपुर जैसे बड़े शहरों की यात्रा करते हैं। ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को वैकल्पिक स्टेशनों तक लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे समय और धन दोनों की अनावश्यक बर्बादी हो रही है।
डॉ. डागा ने यह भी उल्लेख किया कि मथानिया व्यापारिक दृष्टि से पूरे क्षेत्र का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां के साथ-साथ आसपास के करीब 50 से अधिक गांवों के हजारों परिवारों का व्यापार दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े महानगरों से जुड़ा हुआ है। कृषि उपज, पशुपालन, थोक एवं खुदरा व्यापार सहित विभिन्न व्यवसायों के सिलसिले में बड़ी संख्या में लोग नियमित रूप से इन शहरों की यात्रा करते हैं। ऐसे में जैसलमेर–शकूर बस्ती एक्सप्रेस का मथानिया स्टेशन पर ठहराव होने से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन पर हुआ करता था, लेकिन बाद में इन्हें बंद कर दिया गया। इससे क्षेत्रवासियों में गहरा असंतोष और निराशा व्याप्त है। लोगों को उम्मीद थी कि नई ट्रेनों के संचालन से उन्हें सुविधा मिलेगी, लेकिन ठहराव नहीं मिलने से उनकी अपेक्षाओं को ठेस पहुंची है।
डॉ. डागा ने सांसद पी.पी. चौधरी से आग्रह किया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जैसलमेर–शकूर बस्ती (दिल्ली) एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों का मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव शीघ्र स्वीकृत कराया जाए। इससे न केवल यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी, बल्कि किसानों, व्यापारियों और आमजन को भी बड़ी राहत प्राप्त होगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि माननीय सांसद पी.पी. चौधरी इस गंभीर जनसमस्या को प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन से समन्वय स्थापित कर क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को शीघ्र पूरा करवाएंगे, जिससे मारवाड़ मथानिया एवं आसपास के गांवों के विकास को नई दिशा मिलेगी।

