14वां जयरंगम 2025: जयपुर में रंगमंच का अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ भारत में पहली बार न्यूजीलैंड की नाट्य प्रस्तुति, 11 नाटकों के साथ चार दिवसीय भव्य आयोजन

 

जयपुर।
राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर एक बार फिर रंगमंच के रंगों से सराबोर होने जा रही है। 14वां जयरंगम (जयपुर रंग महोत्सव) 18 से 21 दिसंबर 2025 तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित महोत्सव थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटीकला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार तथा जवाहर कला केंद्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।


इस चार दिवसीय रंगमंच महोत्सव में थिएटर, संगीत, दास्तानगोई, संवाद, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक गतिविधियों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस वर्ष जयरंगम कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है।

भारत में पहली बार न्यूजीलैंड की नाट्य प्रस्तुति

जयरंगम 2025 की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि न्यूजीलैंड की चर्चित नाट्य प्रस्तुति ‘द गिरमिट’ भारत में पहली बार मंचित की जाएगी। समीना ज़हेरा के निर्देशन में तैयार यह नाटक न केवल अंतरराष्ट्रीय संवाद को सशक्त बनाता है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को वैश्विक मंच भी प्रदान करता है। इस प्रस्तुति में जयपुर के कलाकार मोहम्मद ज़मान, अंतरराष्ट्रीय कलाकार नाडिया फ्रीमैन के साथ मंच साझा करेंगे।


महिला केंद्रित जयरंगम

इस वर्ष जयरंगम की थीम विशेष रूप से महिलाओं के दृष्टिकोण और रचनात्मक नेतृत्व को समर्पित है।

  • कुल 11 नाटकों में से 7 नाटक महिला नाट्य निर्देशकों द्वारा निर्देशित हैं।
  • ‘स्पॉटलाइट सेगमेंट’ के तहत 6 नाटकों का मंचन होगा, जिनमें सभी महिला निर्देशकों की प्रस्तुतियां शामिल हैं।
  • 9 नाटक राजस्थान में पहली बार मंचित किए जाएंगे।

फिल्म और रंगमंच की नामचीन हस्तियों की मौजूदगी

हर वर्ष की तरह इस बार भी जयरंगम में फिल्म और रंगमंच जगत के दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे। इनमें प्रमुख नाम हैं—
मकरंद देशपांडे, फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2025 विजेता अभिनेता ज़हान कपूर, आदित्य रावल, शिल्पिका बोरदोलोई, मल्लिका तनेजा, सौरभ नैय्यर, गिरीश शर्मा, माहिर मोहीउद्दीन, श्रीनिवास बसेट्टी, निकिता साराफ, सुरुचि शर्मा, फौज़िया दास्तानगो सहित अनेक प्रतिष्ठित कलाकार।

जयरंगम के सुनहरे सफर पर दिग्गजों की बात

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध अभिनेता और रंगकर्मी मकरंद देशपांडे ने कहा—

“दीपक गेरा का सपना आज जयरंगम के विराट स्वरूप में हमारे सामने है। जयपुर की ऑडियंस ने रंगमंच को जीवित रखा है। इस वर्ष महिलाओं को केंद्र में रखना जयरंगम की सराहनीय पहल है।”

वहीं जयरंगम फेस्टिवल डायरेक्टर मन गेरा ने कहा—

“जयरंगम केवल एक थिएटर फेस्टिवल नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और संवाद का उत्सव है। इस वर्ष महिलाओं की आवाज़ को प्रमुखता देना हमारी विशेष कोशिश रही है।”

इस अवसर पर संजय हरपावत, डॉ. हेमा गेरा, जे.के. जाजू और वाय.के. नरूला भी उपस्थित रहे।

हेरिटेज वॉक और विशेष प्रस्तुतियां

  • जयरंगम में पहली बार हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा, जिसमें जयपुर की स्थापत्य कला, संस्कृति और आम जीवन को करीब से जानने का अवसर मिलेगा।
  • संदीप रत्नू के निर्देशन में तैयार ‘राग–मद’ (लोक व शास्त्रीय संगीत फ्यूजन) की प्रस्तुति पहली बार होगी।
  • महान फिल्मकार गुरुदत्त के जन्म शताब्दी वर्ष पर ‘दास्तान ए गुरुदत्त’ विशेष दास्तानगोई प्रस्तुत की जाएगी।
  • प्रतिदिन सुरेख आर्ट गैलरी में ‘भीतर/बाहर’ कला प्रदर्शनी दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

जयरंगम 2025: संक्षिप्त झलक

  • 📌 4 दिन | 11 नाट्य प्रस्तुतियां
  • 📌 9 नाटक राजस्थान में पहली बार
  • 📌 7 महिला नाट्य निर्देशकों के नाटक
  • 📌 अंतरराष्ट्रीय सहभागिता
  • 📌 थिएटर, संगीत, दास्तानगोई, प्रदर्शनी और हेरिटेज वॉक

जयरंगम 2025 न केवल रंगमंच प्रेमियों के लिए, बल्कि कला और संस्कृति से जुड़ी हर सोच के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है।


Previous Post Next Post