केन्द्रीय रेल मंत्री से भेंट, पाली क्षेत्र के लिए नई रेल सुविधाओं की मांग

 




दिल्ली।
पाली संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से सादर भेंट की गई। इस दौरान क्षेत्र की जनता से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण रेल संबंधी मांगों को मंत्री के समक्ष रखा गया।

भेंट में विशेष रूप से मुंबई सेंट्रल से मारवाड़ जंक्शन के मध्य रात्रिकालीन सुपरफास्ट ‘गोड़वाड़ एक्सप्रेस’ के रूप में नई रेल सेवा प्रारंभ करने, संसदीय क्षेत्र के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव, बिलाड़ा–रास नई रेलवे लाइन को स्वीकृति देने, जंवाई रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन, तथा पाली जिले और दिल्ली के बीच सीधी नई रेल सेवा शुरू करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।

केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने सभी मांगों पर गंभीरता से सुना और शीघ्र व सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

Previous Post Next Post