जयपुर। राजस्थान की कला, संस्कृति और सामाजिक उत्थान को समर्पित राजस्थान इंपैक्ट एंड फेम अवार्ड शो (RIFA) का भव्य आयोजन आगामी 21 दिसंबर 2025 को कालवाड़ रोड, गोकुलपुरा स्थित शांति बाग रिसॉर्ट में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में फिल्म, संगीत, मीडिया, फैशन और समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
अवॉर्ड शो को लेकर 17 दिसंबर को शांति बाग रिसॉर्ट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इवेंट के आयोजक नरेंद्र सामोता, एस.पी. जोधा, पायल कुम्भज सहित आयोजन टीम ने बताया कि यह कार्यक्रम 21 दिसंबर को सायं 5 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में कला जगत के नामचीन सितारे, सोशल इन्फ्लूएंसर्स और जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान रखने वाले प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे।
आयोजन टीम ने बताया कि RIFA अवॉर्ड शो का उद्देश्य राजस्थान की उभरती और स्थापित प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उनके कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। समारोह के दौरान मरु कोकिला सीमा मिश्रा, बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित कई विशिष्ट अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जो सम्मान समारोह की गरिमा को और बढ़ाएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर आयोजन टीम द्वारा अवॉर्ड शो का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान संपादक नवल किशोर शर्मा का आयोजन टीम की ओर से पायल कुम्भज ने बुके भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में आयोजन टीम के सदस्य नरेंद्र सामोता, एस.पी. जोधा, पायल कुम्भज, किरण कंवर, तथा एंडी स्टूडियो से नरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आयोजकों ने विश्वास जताया कि यह अवॉर्ड शो न केवल प्रतिभाओं के सम्मान का मंच बनेगा, बल्कि राजस्थान की समृद्ध कला-संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को नई पहचान भी दिलाएगा।
