राजधानी जयपुर में शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। जयपुर चेस क्लब के तत्वावधान में 3rd Jaipur Chess Club Rapid Chess Tournament 2026 का आयोजन शनिवार, 3 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जयपुर जिला शतरंज संघ (JDCA) से मान्यता प्राप्त है और जयपुर चेस अकादमी के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निर्माण नगर, जयपुर में होगा। इसमें सीमित प्रविष्टियाँ रखी गई हैं।
प्रतियोगिता 15+10 सेकंड के समय नियंत्रण के साथ खेली जाएगी, जिसमें कुल 6 राउंड आयोजित होंगे। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए कुल ₹25,000 की नकद पुरस्कार राशि, 31 ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे।
जेडीसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में ओपन वर्ग के साथ-साथ अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, महिला, वेटरन और जयपुर चेस अकादमी के खिलाड़ियों के लिए विशेष श्रेणियाँ रखी गई हैं। अंडर-7, 9 और 11 आयु वर्ग के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के दिन खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग सुबह 9:40 बजे, खिलाड़ियों की बैठक 10:00 बजे तथा पहला राउंड 10:15 बजे प्रारंभ होगा। पुरस्कार वितरण समारोह शाम 5:15 बजे आयोजित किया जाएगा।
