MUJ में आज से शुरू होगा SIH 2025 Hardware Edition Grand Finale देशभर के 120 स्टूडेंट इनोवेटर्स कर रहे हैं वास्तविक समस्याओं पर काम

 


जयपुर, 7 दिसंबर 2025 | Manipal University Jaipur:
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित करते हुए Smart India Hackathon (SIH) 2025 – Hardware Edition की ग्रैंड फिनाले की मेजबानी कर रहा है । यह आयोजन 8 से 12 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसमें देशभर से आए छात्र वास्तविक सामाजिक एवं औद्योगिक समस्याओं के व्यावहारिक समाधान विकसित करेंगे।

स्मार्ट इंडिया हैकेथन—जो विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडलों में से एक है—माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना पर आधारित है और युवाओं में इनोवेशन, डिज़ाइन थिंकिंग और समस्या समाधान संस्कृति को बढ़ावा देता है।


MUJ बना राष्ट्रीय इनोवेशन हब — लगातार दूसरे वर्ष हार्डवेयर नोडल सेंटर

इस वर्ष SIH 2025 के लिए देशभर में 60 नोडल सेंटर बनाए गए हैं—

  • 42 सॉफ़्टवेयर एडिशन के लिए
  • 18 हार्डवेयर एडिशन के लिए

एमयूजे पूर्व में दो बार सॉफ्टवेयर एडिशन का नोडल सेंटर रह चुका है और अब लगातार दूसरे वर्ष हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले की मेजबानी कर रहा है। यह उपलब्धि MUJ की मजबूत Innovation & Research Ecosystem को दर्शाती है।

देशभर की 20 टीमें, 120 इनोवेटर्स, 26 फैकल्टी मेंटर्स

ग्रैंड फिनाले में कुल 20 चयनित टीमों के 120 छात्र इनोवेटर्स भाग ले रहे हैं।
प्रतिभागी निम्न राज्यों से पहुंचे हैं:
तमिलनाडु, ओडिशा, नागालैंड, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पुडुचेरी।

इनमें शामिल हैं:

  • 79 पुरुष इनोवेटर्स
  • 41 महिला इनोवेटर्स
  • 26 फैकल्टी मेंटर्स

चार वास्तविक समस्याओं पर बनेंगे हार्डवेयर प्रोटोटाइप


MUJ में कुल चार प्रमुख वास्तविक समस्याओं पर प्रोटोटाइप बनाए जा रहे हैं।
ये समस्या विवरण निम्न संस्थानों द्वारा प्रदान किए गए हैं:

  • पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (MDoNER)
  • AICTE
  • सिक्किम सरकार

अगले पाँच दिनों तक टीमें उद्योग विशेषज्ञों, तकनीकी एक्सपर्ट्स और इवैल्यूएटर्स के मार्गदर्शन में वर्किंग हार्डवेयर सॉल्यूशंस तैयार करेंगी।

प्रोवोस्ट प्रो. (डॉ.) नीतू भटनागर ने कहा



“MUJ युवा इनोवेटर्स को वास्तविक चुनौतियों का तकनीकी हल देने का मंच दे रहा है”**

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रोवोस्ट प्रो. (डॉ.) नीतू भटनागर ने कहा:

“स्मार्ट इंडिया हैकेथन जैसे आयोजन छात्रों को वैज्ञानिक सोच और नवाचार के माध्यम से वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजने में सक्षम बनाते हैं। MUJ को गर्व है कि वह युवा प्रतिभाओं को समाज के लिए प्रभावी तकनीकी समाधान विकसित करने का अवसर दे रहा है। SIH 2025 की मेजबानी भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम शिक्षा मंत्रालय, इनोवेशन सेल और AICTE के आभारी हैं।”

SIH मीडिया सलाहकार डॉ. पुनीत शर्मा ने कहा —





“2017 से SIH युवाओं को नवाचार का राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म देता आ रहा है”**

डॉ. पुनीत शर्मा ने हैकेथन की शुरुआत से लेकर अब तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा:

“यह आयोजन युवा नवप्रवर्तकों के लिए अपने विचारों को वास्तविक समाधानों में बदलने का सुनहरा अवसर है।”

नवाचार-आधारित आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

MUJ में आयोजित SIH 2025 Hardware Edition Grand Finale
भारतीय युवाओं की तकनीकी क्षमता, इनोवेशन माइंडसेट और आत्मनिर्भर भारत विजन को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।


Previous Post Next Post