नव उत्थान-नई पहचान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो वर्षों में राजस्थान के विकास की दिशा बदली, 70% वादे पूरे

 

जयपुर, 12 दिसंबर:
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ओ.टी.एस के भगत सिंह मेहता सभागार में प्रेस ब्रीफिंग कर राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आमजन से किए गए पांच वर्षीय वादों में से 70 प्रतिशत कार्य दो वर्ष में पूरे हो चुके हैं, जबकि बजट घोषणाओं में से 73 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण या प्रगतिशील हैं।


श्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान देश के बेस्ट परफॉर्मर स्टेट की श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदेश 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम, 5 में द्वितीय और 9 में तृतीय स्थान पर है।


मुख्य उपलब्धियां

पेयजल योजनाओं में प्रगति

  • 10,482 करोड़ रुपये खर्च कर 13.59 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया गया।
  • 14,000+ ग्राउंड वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए गए, 3,64,968 जल संरक्षण कार्य पूरे हुए।
  • 647 करोड़ रुपये से फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण और 3,400 करोड़ रुपये से नहरों के जीर्णोद्धार के कार्य।

विद्युत उत्पादन और निवेश

  • प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता 6,363 मेगावाट बढ़कर 30,525 मेगावाट हुई।
  • 1,93,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए केंद्रीय उपक्रमों के साथ एमओयू और जॉइंट वेंचर कंपनी गठित।

सड़क और संपर्क नेटवर्क

  • दो वर्षों में 39,891 किलोमीटर सड़कों का विकास
  • 8,557 किलोमीटर लंबाई में मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण।
  • 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए डीपीआर कार्य जारी।

सामाजिक कल्याण

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर।
  • अन्नपूर्णा रसोई योजना: 15 करोड़ भोजन की थालियां वितरित।
  • सामाजिक पेंशन: 1,250 रुपये प्रति माह, दस लाख से अधिक नई स्वीकृतियां।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण): 7,13,000 आवास स्वीकृत।
  • स्वामित्व योजना: 8,000+ गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण कर 13,70,000 स्वामित्व कार्ड जारी।

कृषि और किसान कल्याण

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: 76 लाख से अधिक किसानों को 10,432 करोड़ रुपये वितरित।
  • गेहूं खरीद पर 2,66,000 किसानों को 471 करोड़ रुपये का बोनस।
  • 44,558 करोड़ रुपये बिजली सब्सिडी, 9 लाख पशुपालकों के 20 लाख पशुओं का पंजीकरण।

महिला सशक्तिकरण

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: 6,500 रुपये तक की राशि, 9,92,000 गर्भवती महिलाओं को लाभ।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना: 4,60,000 बालिकाओं को लाभ।
  • कालीबाई भील और देवनारायण स्कूटी योजनाओं के तहत 39,586 बालिकाओं को स्कूटी।

स्वास्थ्य और चिकित्सा

  • मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना: 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को 6,860 करोड़ रुपये की कैशलैस चिकित्सा सुविधा।
  • मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना” के तहत दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को राहत।

सुरक्षा और कानून व्यवस्था

  • अपराधों में 12% कमी, साइबर अपराधों में 35% कमी, महिला अत्याचारों में 11% कमी।
  • धर्मांतरण विरोधी कानून लागू, एससी/एसटी और कमजोर वर्ग को विशेष सुरक्षा।

संस्कृति और पर्यटन

  • शेखावाटी हवेली संरक्षण योजना: 662 ऐतिहासिक हवेलियां चिन्हित।
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा: 71,000+ वरिष्ठ नागरिकों ने रेल और हवाई यात्रा की।
  • मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान एवं मिशन हरियालो-राजस्थान: 20 करोड़ पौधे लगाए।

सतत विकास और निवेश

  • प्रवासी राजस्थानियों के लिए नीति और विभाग का गठन, 14 नए चैप्टर्स की घोषणा।
  • “राइजिंग राजस्थान” निवेश कार्यक्रम में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग।
  • 28+ नई नीतियां लागू: उद्योग, MSME, लॉजिस्टिक्स, डेटा सेंटर, पर्यटन, खनिज, स्वच्छ ऊर्जा, टेक्सटाइल आदि।


  • मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने केवल 2 वर्षों में गत सरकार के पूरे 5 वर्ष से अधिक काम किया है। बिजली उत्पादन, सिंचाई, सड़क निर्माण, पशु चिकित्सा, गोशालाओं और किसानों के लिए योजनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह कार्यकाल जन-जन के कल्याण को समर्पित रहा।”

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post