जयपुर, 12 दिसंबर:
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान से 50 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि ये विकास रथ गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे और आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतिगत सुधारों और विकास उपलब्धियों से जोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वे विकास रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से अपने सुझाव दें, जिन्हें आगामी बजट में समाहित किया जाएगा।
दो वर्षों में प्रमुख उपलब्धियां
70 प्रतिशत वादे पूरे
- आमजन से किए गए पांच वर्षीय वादों में से 70 प्रतिशत कार्य केवल दो वर्ष में पूरे।
- पानी और बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य।
- किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 9,000 रुपये, आगामी समय में चरणबद्ध रूप से 12,000 रुपये देने की योजना।
युवा रोजगार और शिक्षा
- लगभग 92 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
- इस माह 20 हजार युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी।
- “राइजिंग राजस्थान” कार्यक्रम के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए, जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये का ग्राउंड ब्रेकिंग।
- निजी क्षेत्र में ढाई लाख से अधिक रोजगार अवसर सृजित।
- कृषि और किसान कल्याण
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 70 लाख जरूरतमंदों को जोड़ा गया।
- गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर।
- लाडो प्रोत्साहन योजना: बालिकाओं को 1.50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि।
विकास निधि और कानून का राज
- पिछले दो वर्षों में कानून का राज स्थापित, कार्यों की तुलना में पूर्ववर्ती सरकार के पांच वर्ष के कार्य से अधिक।
- सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास निधि वितरित।
महिला और किसान सशक्तिकरण
- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से प्रदेश में उद्यमिता और उद्योग को बढ़ावा।
- सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता, महिलाओं और किसानों का सशक्तिकरण।
जन-जन तक जानकारी पहुँचाने का प्रयास
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास रथों के माध्यम से ऑडियो-वीडियो के जरिए आमजन तक योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी पहुंचेगी।
- अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता।
- इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, विधायक श्री कैलाश वर्मा, श्री कुलदीप धनकड़, श्री गोपाल शर्मा, श्री बालमुकुंदाचार्य, श्री महेंद्र पाल मीणा, श्री रामावतार बैरवा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय: राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 200 विकास रथ भेजे गए हैं, जो सरकारी योजनाओं और नीतिगत सुधारों की जानकारी सहज और प्रभावी रूप से आमजन तक पहुँचाएंगे।




