जयपुर, 8 दिसंबर।
क्रिसमस पर्व की आध्यात्मिक उमंग के बीच चांदपोल स्थित ऐतिहासिक सेंट एंड्रूज चर्च में भक्ति, संगीत और आस्था से ओत-प्रोत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेवरन दीपक बैरिस्टो के करकमलों द्वारा यीशु मसीह पर आधारित भक्ति गीत “हल्लेलुयाह गाओ” के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया।
यह गीत प्रभु यीशु मसीह द्वारा संपूर्ण मानवता को दिए गए प्रेम, क्षमा, भाईचारे और शांति के संदेश को सशक्त संगीतात्मक अभिव्यक्ति देता है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं, चर्च सदस्यों और संगीत प्रेमियों ने गीत की भावना को सराहा और इसे क्रिसमस के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने वाला बताया।
गीत का संगीत संयोजन सुप्रसिद्ध संगीतकार सुदर्शन सैमुअल द्वारा किया गया है, जबकि इसके म्यूजिक अरेंजमेंट का कार्य ड्रीमर्स रॉकस्टार्स (सुदर्शन सैमुअल, सुंदर सैमुअल एवं ऋत्विक शर्मा) ने किया है। गीत की मिक्सिंग-मास्टरिंग प्रतिष्ठित म्यूजिक स्टूडियो बीट राइडर्स द्वारा की गई है, जिससे इसकी प्रस्तुति और भी प्रभावशाली बन पड़ी है।
इस भक्ति गीत को कई गायकों की सामूहिक सुरीली आवाज़ों से सजाया गया है, जिनमें सुदर्शन सैमुअल, अलीशा जॉर्ज, मिशेल जॉर्ज, एनोश जोनाथन, एविन जॉर्ज, एंड्रूज विक्टर एवं आकांक्षा विक्टर शामिल हैं। इन सभी कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण गायकी से गीत को आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की है।
कार्यक्रम के दौरान रेवरन दीपक बैरिस्टो ने कहा कि इस प्रकार के भक्ति गीत समाज में प्रेम, सौहार्द और मानवता के मूल्यों को मजबूत करते हैं तथा क्रिसमस के वास्तविक संदेश को लोगों के हृदय तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पोस्टर लॉन्चिंग के साथ ही चर्च परिसर में उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला और उपस्थित लोगों ने गीत की सफलता एवं इसके व्यापक प्रसार की कामना की।

