राजस्थान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी (पुरुष व महिला) प्रतियोगिताओं का समापन




जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिताओं का समापन आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों के साथ सफलतापूर्वक हुआ। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में परिष्कार महाविद्यालय तथा महिला वर्ग में भवानी निकेतन टी.टी. कॉलेज ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।

महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में पहले मैच में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (UTD) की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में सुबोध महिला महाविद्यालय को 3–2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में भवानी निकेतन टी.टी. कॉलेज ने भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय को 3–0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में भवानी निकेतन टी.टी. कॉलेज ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए UTD को 3–0 से पराजित कर महिला वर्ग की विजेता बनी

पुरुष वर्ग में परिष्कार महाविद्यालय एवं रतन देवी कॉलेज, डोडसर के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में परिष्कार टीम ने 2–1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें परिष्कार महाविद्यालय ने पेनल्टी शूटआउट में 3–1 से जीत दर्ज कर पुरुष वर्ग का खिताब जीता

फाइनल मुकाबलों के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण विभागाध्यक्ष प्रो. सरीना कालिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक डॉ. प्रतिभा सिंह रतनु ने आयोजन का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पवित्र विश्नोई, पिंकू सिंह, भारती चौहान, राजेश चौधरी, अखिल शुक्ला, जय सिंह, गौरव मेहता, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कप्तान महेश कानावत, यशपाल, प्रवीण कुमार सहित अनेक पूर्व खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन से विश्वविद्यालय स्तर पर हॉकी खेल को बढ़ावा मिला और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्राप्त हुआ।

Previous Post Next Post