अमेरिका की एआई और डेवऑप्स कंपनी कोपाडो ने जयपुर में आयोजित किया कोपाडोकॉन, एशिया-पैसिफिक मुख्यालय का उद्घाटन

 



जयपुर, 13 दिसंबर।
अमेरिका स्थित एआई और डेवऑप्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी कोपाडो (Copado) ने शनिवार को आरआईसी जयपुर में अपना सामुदायिक सम्मेलन कोपाडोकॉन (CopadoCon) आयोजित किया, जिसमें देश-विदेश से आए 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कोपाडो का मूल्यांकन 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर (8,500 करोड़ रुपये से अधिक) है। कंपनी ने 12 दिसंबर को जयपुर में अपने एशिया-पैसिफिक मुख्यालय का उद्घाटन किया, जिसे जयपुर के उभरते तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।


कोपाडो द्वारा जयपुर को क्षेत्रीय मुख्यालय के रूप में चुना जाना ‘पिंक सिटी’ के लिए गर्व की बात है। यह कार्यालय एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में कंपनी के ग्राहकों और भागीदारों को सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ एआई और डेवऑप्स में प्रशिक्षण, सहयोग और तकनीकी सहायता का प्रमुख केंद्र बनेगा।

कोपाडोकॉन में क्रिस्टी मार्श (मुख्य विपणन अधिकारी), राजित जोसेफ (मुख्य उत्पाद अधिकारी), स्टीव सिम्पसन (उपाध्यक्ष – वैश्विक सक्षमता) और गौरव खेतरपाल (मुख्य प्रचारक) ने मुख्य भाषण दिए। सम्मेलन का आयोजन विवेक कुमार (कंट्री मैनेजर – इंडिया) और शेषा (कम्युनिटी डायरेक्टर) के नेतृत्व में किया गया।

सम्मेलन के दौरान एआई, सेल्सफोर्स और डेवऑप्स विषयों पर 20 से अधिक तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, वहीं कोपाडो के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा 4 व्यावहारिक (हैंड्स-ऑन) कार्यशालाएं भी कराई गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



इस अवसर पर कोपाडो ने गौरव खेतरपाल को जयपुर कार्यालय के नेतृत्व हेतु मुख्य प्रचारक (Chief Evangelist) नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने आने वाले 12 महीनों में जयपुर में सपोर्ट, इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक इकाइयों में कई नई नौकरियां सृजित करने की योजना भी साझा की।

कोपाडो का यह कदम न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के तकनीकी और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को नई मजबूती प्रदान करेगा और जयपुर को एक वैश्विक तकनीकी केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



Previous Post Next Post