जयपुर: सोलर संगठन भारत के तत्वावधान में हरित भारत एक्सपो जयपुर का आयोजन 16 से 18 जनवरी 2026 तक जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस सोलर एक्सपो का उद्देश्य राजस्थान को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और आमजन तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
एक्सपो में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, राजस्थान सरकार की 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना तथा प्रधानमंत्री कुसुम योजना पर विशेष फोकस रहेगा। इन योजनाओं के माध्यम से यह बताया जाएगा कि किस प्रकार सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग से राजस्थान में नए उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं, ऊर्जा आत्मनिर्भरता हासिल की जा सकती है और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचाया जा सकता है।
हरित भारत एक्सपो में 500 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से सौर ऊर्जा से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। एक्सपो का एक प्रमुख उद्देश्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा उन्हें युवा उद्यमी (यंग एंटरप्रेन्योर) के रूप में तैयार करना भी है। यह मंच शिक्षा, जागरूकता और व्यापक प्रचार-प्रसार का केंद्र बनेगा।
इस अवसर पर जयपुर की लोकप्रिय सांसद मंजू शर्मा द्वारा हरित भारत एक्सपो जयपुर के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सोलर संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंधावा, कलर एंड डिजाइन के डायरेक्टर श्री अमित परनामी, हरित भारत एक्सपो के संयोजक जितेंद्र गोयल तथा कैट के जनरल सेक्रेटरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हरित भारत एक्सपो जयपुर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने, निवेश को प्रोत्साहित करने और राजस्थान को हरित व सतत विकास की दिशा में अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
