क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन–4 की टॉप 30 फाइनलिस्ट का ऐलान, भव्य सैश सेरेमनी आयोजित





जयपुर:
कल्याण एंड सस प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन–4 की टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स की सैश सेरेमनी रविवार को अजमेर रोड स्थित डीसुरा क्लब एंड लाउंज में भव्य रूप से संपन्न हुई। इस अवसर पर पूरे देश से चुनी गई प्रतिभाशाली मॉडल्स का औपचारिक रूप से परिचय कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत टॉप 30 फाइनलिस्ट की घोषणा के साथ हुई। इस मौके पर नेशनल डायरेक्टर मोनू वर्मा और शो ऑर्गेनाइज़र युवराज सिंह ने बताया कि इस पेजेंट के लिए देशभर से मिस और मिसेज कैटेगरी में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद 30 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सभी फाइनलिस्ट के लिए 5 से 7 दिनों की विशेष ग्रूमिंग और टैलेंट ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें रैंप वॉक, कम्युनिकेशन स्किल्स, स्टाइलिंग, ग्रूमिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी।

क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन–4 का ग्रैंड फिनाले 18 दिसंबर को जेएलएन रोड स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया जाएगा। फिनाले के दौरान टॉप 30 फाइनलिस्ट विभिन्न फैशन सीक्वेंस में डिजाइनर आउटफिट्स पहनकर रैंप वॉक करती नजर आएंगी और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगी। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान बतौर सेलिब्रिटी जज शिरकत करेंगी।

सैश सेरेमनी के दौरान पूर्व विजेताओं दिव्यांशा, पलक मिश्रा, योगिता सांखला और ऊर्जा पटेल की भी विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने फाइनलिस्ट मॉडल्स का उत्साहवर्धन किया।

कुल मिलाकर, क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन–4 राजस्थान की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा और यादगार आयोजन साबित होने जा रहा है।

Previous Post Next Post