अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन–7 की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, टॉप 100 सेमी फाइनलिस्ट रहीं मौजूद





जयपुर:
नव वर्ष नव उमंग के स्लोगन के साथ आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन–7 की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक्टिविटी रविवार को दिल्ली रोड स्थित अनंता स्पा एंड रिजॉर्ट, जयपुर में भव्य रूप से संपन्न हुई। इस अवसर पर पेजेंट की टॉप 100 सेमी फाइनलिस्ट की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

यह प्रतिष्ठित आयोजन रवि सूर्या ग्रुप और अनंता रिजॉर्ट जयपुर की ओर से, फर्स्ट इंडिया न्यूजभारत 24 के सहयोग से तथा एसकेजे ज्वेलर्स और मंदाकिनी साड़ीज द्वारा पावर्ड किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पेजेंट के विजेताओं को दिए जाने वाले मेगा प्राइज के रूप में तीन कार और पांच स्कूटी का भी भव्य अनावरण किया गया, जिन्हें मौके पर ही डिस्प्ले किया गया।



आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि यह इस पेजेंट का सातवां सीजन है और हर साल की तरह इस बार भी देशभर से प्रतिभागियों को मंच दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 27 दिसंबर को जयपुर के वैशाली नगर स्थित अडॉर क्लब एंड लाउंज में इस पेजेंट का अंतिम ऑडिशन आयोजित किया जाएगा। साथ ही अभी भी योग्य और इच्छुक प्रतिभागियों के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री ओपन रखी गई है।


उन्होंने बताया कि अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन–7 का भव्य ग्रैंड फिनाले 11 जनवरी को पिंक सिटी जयपुर स्थित अनंता रिजॉर्ट एंड स्पा में आयोजित किया जाएगा, जहां देशभर से चयनित प्रतिभागी अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन करेंगी।

Ghh



कुल मिलाकर, यह पेजेंट न केवल सौंदर्य बल्कि आत्मविश्वास, हुनर और सशक्तिकरण का भी सशक्त मंच बनकर उभर रहा है।


Previous Post Next Post