शिवसेना ने छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

 



दिनांक: 14 दिसंबर

शिवसेना ने अपने संगठन को और अधिक सशक्त करते हुए पवन कुमार मीणा को शिवसेना छात्र मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह जी पालड़ी एवं प्रदेश महासचिव इंजीनियर जितेंद्र हिन्दू द्वारा की गई।

नियुक्ति पर पवन कुमार मीणा ने कहा कि वे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं शिवसेना प्रमुख श्री एकनाथ शिंदे की विचारधारा को प्रदेश कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में राजस्थान के युवाओं तक पहुँचाने का कार्य करेंगे तथा छात्र शक्ति को संगठित कर राष्ट्र और समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ अनेक गणमान्य एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें मुकेश वैष्णव, एडवोकेट अर्जुन सिंह पालड़ी, प्रियांशु कुलश्रेष्ठ, नवीन कुमार शर्मा, अरिंजय यादव, शिव सिकरवार, गोपाल मीणा, चंदन महाराज, निशांत यादव, श्यामवीर यादव, मनीष मीणा, विशाल यादव, अमित राजपूत, विष्णु गुर्जर, सचिन गुर्जर, शेर सिंह गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में संगठन विस्तार और युवाओं की भागीदारी को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिला, जिससे शिवसेना के छात्र मोर्चा को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई गई।

Previous Post Next Post