अपेक्स यूनिवर्सिटी के फैशन एंड डिजाइन विभाग द्वारा आयोजित ‘रंग-ए-राजस्थान’ बना संस्कृति और रचनात्मकता का भव्य उत्सव

 


जयपुर, 14 दिसंबर 2025।
अपेक्स यूनिवर्सिटी के फैशन एंड डिजाइन विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक स्टूडेंट फैशन कलेक्शन शोकेस ‘रंग-ए-राजस्थान’ का भव्य आयोजन रविवार शाम ऐतिहासिक पत्रिका गेट पर किया गया। इस अवसर पर फैशन, कला, संस्कृति और युवा रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के सदस्य कालीचरण सराफ रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं और भारतीय संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।




फैशन शो में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए रचनात्मक एवं आधुनिक परिधानों को प्रस्तुत किया गया, जिनमें राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति और पारंपरिक सौंदर्य को आधुनिक दृष्टिकोण के साथ दर्शाया गया। समकालीन सिलुएट्स, नवाचार और उत्कृष्ट हस्तकला के समन्वय से तैयार कलेक्शन्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।




शो की जूरी में प्रसिद्ध ज्वेलरी डिजाइनर परुल पाटनवाला, फैशन डिजाइनर आयुष सोनी, शिवानी सोनी तथा आईपीएस संदीप सिंह चौहान शामिल रहे। जूरी सदस्यों ने छात्रों की रचनात्मक सोच, प्रस्तुति कौशल और पारंपरिक तत्वों के नवाचारी प्रयोग की विशेष सराहना की।




इस अवसर पर दीप्ति सैनी, सुधीर माथुर, फराह अंसारी एवं प्रख्यात कलाकार यूनुस खिमानी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।





अपेक्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘रंग-ए-राजस्थान’ केवल एक फैशन शो नहीं, बल्कि अपेक्स स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन के उभरते डिजाइनर्स की प्रतिभा, मेहनत और उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं का सशक्त मंच है, जिसने दर्शकों और अतिथियों को समान रूप से प्रभावित किया।


Previous Post Next Post