पुष्कर में होटल एवं पर्यटन संगठनों की अहम बैठक आयोजित पर्यटन प्रचार-प्रसार और नीतिगत सुधारों पर हुआ मंथन

 


पुष्कर।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, अजमेर संभाग एवं पुष्कर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रवीण प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के होटल व्यवसायियों एवं टूरिज्म सेक्टर से जुड़े विभिन्न संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक पुष्कर स्थित एक निजी रिजॉर्ट में आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष श्री हुसैन ने कहा कि खाटू श्याम की तर्ज पर पुष्कर के प्रमुख एवं लोकप्रिय पर्यटक स्थलों—ब्रह्मा मंदिर, ऊंट सफारी, पुष्कर मेला, पुष्कर सरोवर, पुष्कर झील सहित अन्य दर्शनीय स्थलों—का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है, ताकि पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो सके। उन्होंने पर्यटन स्थलों के विकास हेतु सरकार द्वारा किए गए 5000 करोड़ रुपये के प्रावधान को एक दूरदर्शी और सराहनीय पहल बताया।


संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि सरकार द्वारा एफआईआर लाइसेंस, नगर निगम लाइसेंस एवं फूड लाइसेंस की अवधि में वृद्धि किया जाना होटल व्यवसायियों के लिए राहत भरा कदम है। उन्होंने बताया कि पर्यटन नीति-2025 में होटल उद्योग के हित में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जिनका लाभ होटल व्यवसायियों को अवश्य उठाना चाहिए।

सचिव श्री रणविजय सिंह ने ऑनलाइन बुकिंग सहित पर्यटन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से अपने विचार रखे। बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने टूरिज्म सेक्टर से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को मंच पर रखा और उनके समाधान पर चर्चा की।

इस अवसर पर टूरिज्म सेक्टर से जुड़े संगठनों ने आगामी कोटा में आयोजित होने वाले ट्रैवल मार्ट में सक्रिय भागीदारी करने के लिए उत्साह व्यक्त किया।

बैठक में अजमेर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़, अजमेर कलेक्टर श्री लोक बंधु, अध्यक्ष श्री प्रवीण प्रताप सिंह, होटल फेडरेशन कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

Previous Post Next Post