जोधपुर । भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12249/12250 शकूरबस्ती -जैसलमेर एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर “स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस” करने का निर्णय लिया है।रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश (सं. 2025/सीएचजी/36/04, दिनांक 02 दिसंबर 2025) के अनुसार संबंधित जोन उत्तर रेलवे, नई दिल्ली तथा उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।नई नामावली के अनुसार सभी परिचालन,समय सारिणी,सूचना प्रणालियों एवं यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाले संचार तत्काल अपडेट किए जाएंगे।