शिक्षा में बदलाव की ओर बढ़े कदम: जेएसएससी ने आयोजित किया प्रिंसिपल्स कन्क्लेव 2025




जयपुर नवंबर 2025।
सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स जयपुर (JSSC) द्वारा आज होटल आमेर क्लार्क्स में “स्कूली शिक्षा में बदलाव” विषय पर एक दिवसीय प्रिंसिपल्स कन्क्लेव का सफल और भव्य आयोजन किया गया। देशभर से आए लगभग 200 प्रिंसिपल्स की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। सम्मेलन में नई शिक्षा नीति, योग्यता आधारित शिक्षण और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत विमर्श हुआ।


मुख्य अतिथि डॉ. प्रज्ञा एम. सिंह का मार्गदर्शन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रज्ञा एम. सिंह, प्रोफेसर एवं निदेशक (एकेडमिक), सीबीएसई रहीं।
सीबीएसई में पाठ्यक्रम निर्माण, मूल्यांकन सुधार और शैक्षणिक नवाचारों का नेतृत्व कर रहीं डॉ. सिंह ने प्राचार्यों को—

  • व्यावसायिक शिक्षा को सशक्त बनाने,
  • योग्यता आधारित शिक्षा (Competency-Based Education) को बढ़ावा देने,
  • तथा स्कूलों में गुणवत्ता मानकों को मजबूत करने

के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने सभी प्राचार्यों के प्रश्नों का अत्यंत सहज, स्पष्ट और समाधानकारी उत्तर दिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने संरचनात्मक एवं समग्र मूल्यांकन, क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन, और नई शैक्षणिक रणनीतियों के महत्व पर विशेष बल दिया।



गणमान्य अतिथियों की प्रभावशाली उपस्थिति

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल रहीं, जिनमें—

  • डॉ. दीपक वोहरा, 1973 बैच के पूर्व भारतीय राजनयिक,
  • प्रोफेसर रमेश के. अरोड़ा, पूर्व विभागाध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय,
  • प्रसिद्ध टीवी एंकर दीपक वोहरा,
  • वरिष्ठ टीवी कलाकार, गायक एवं संगीतकार रघुवीर यादव,
  • और ह्यूमर पोएट एवं स्टैंडअप कलाकार गौरव शर्मा

विशेष रूप से शामिल रहे।

कन्क्लेव का आयोजन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला।

जेएसएससी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक वैद,उपाध्यक्ष डॉ. संजय पराशर,सचिव पुनीत त्यागी,संयुक्त सचिव डॉ. संदीप कुलहरी,कोषाध्यक्ष मंजू खोसला, तथा पूरी जेएसएससी टीम का सराहनीय योगदान रहा।


Previous Post Next Post