जयपुर।
तहसील सांगानेर के गांव कल्याणपुरा में आदिवासी मीणा अधिकारी कर्मचारी सेवा समिति, सांगानेर तथा आदिवासी मीणा सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से “मीन भगवान की जय” के उद्घोष एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, केबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्यजन के रूप में जय नारायण करोल, डॉ. नीलम करोल (राजस्थान प्रशासनिक सेवा), मालूराम मीना, कल्याण सहाय करोल, राम करण बेंदाडा, कैलाश चंद्र सिंघल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), देवी लाल (कोषाध्यक्ष), रमेश घाटी, देव नारायण मीणा, लक्ष्मी नारायण खोड़ा, गुलाब खोड़ा सहित आदिवासी मीणा सेवा संघ एवं आदिवासी मीणा अधिकारी कर्मचारी सेवा समिति के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत-सम्मान में गांव कल्याणपुरा की ओर से मांड्या एवं मांदड परिवार के वरिष्ठजनों और आयोजन समिति के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इसमें राम नारायण मांड्या, भगवान सहाय मांड्या, प्रभु नारायण मांड्या, मोहन लाल मांड्या, चंदा लाल मांड्या, रामचंद्र मांड्या, नाथू लाल मांड्या, गोकुल मांड्या, राज नारायण मांदड, घासी मांदड, बाबू लाल मांड्या, राम किशन मांड्या, राम फूल मांड्या, हनुमान (पुत्र जगदीश) मांड्या, विजय मांड्या एवं रामजी लाल मांड्या प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्वागत भाषण आयोजन समिति अध्यक्ष मोहन लाल मांड्या एवं उपाध्यक्ष विजय मांड्या द्वारा दिया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज में शिक्षा के महत्व, प्रतिभाओं के सम्मान और युवाओं के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान समाज को नई दिशा देता है।
समारोह का मुख्य आकर्षण प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान रहा। सर्वप्रथम गांव कल्याणपुरा के होनहार विद्यार्थियों को तथा तत्पश्चात तहसील सांगानेर के विभिन्न गांवों से आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के भामाशाहों का भी सम्मान कर उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राम करण बेंदाडा द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में समाजबंधु, अभिभावक, युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा।












