कलाल महासभा का चतुर्थ मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित

 

जयपुर।

राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा, जयपुर की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं का चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ।

महासभा के महामंत्री उत्तम चंद चौधरी ने बताया कि समारोह में वर्ष 2025 में आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेशभर के कलाल समाज के 58 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को महासभा की ओर से 1100 रुपये नकद, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।



कार्यक्रम के दौरान समाज के भामाशाहों द्वारा सहयोग स्वरूप गोलू जट्टल एवं शीलू चौधरी द्वारा टेम्पर व्यवस्था, रामस्वरूप मेवाड़ा द्वारा मिठाई वितरण, जुगल किशोर द्वारा धर्मशाला सहयोग, तथा कंचन हाडा द्वारा पानी की कैम्पर व्यवस्था की गई।





महासभा के अध्यक्ष कन्हैया लाल पोरटा ने बताया कि यह महासभा का चौथा सम्मान समारोह है। प्रत्येक वर्ष राजस्थान प्रदेश में निवास करने वाले कलाल समाज के उन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है, जो 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, ताकि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।






सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश कलाल, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी (उप सचिव, राजभवन) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया लाल पोरटा ने की, जबकि मंच संचालन उत्तम चंद चौधरी एवं प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।




समारोह में नव-आजीवन सदस्यों, अन्य स्वजातीय बंधुओं एवं समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा।



Previous Post Next Post