आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में जोनल लेवल हैकाथोन प्रतियोगिताका शुभारंभ किया गया ।यह प्रतियोगिता AI विद्यासेतु 1.0 के तत्त्वावधान में आयोजित हुई।प्रतियोगिता में दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, जम्मू तथा जयपुर, 5 संभागों के 189 छात्र तथा 82 छात्राओं के साथ 53 अनुरक्षक भाग ले रहे हैं ।
यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी। यह एक ऐसा मंच है जहाँ प्रोग्रामर ,डिजाइनर और समस्या समाधान करने वाले एक निश्चित समय (24 से 48 घंटे) में मिलकर किसी खास चुनौती के लिए सॉफ्टवेयर, एप या टेक्नोलॉजी आधारित समाधान बनाते हैं। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री संजीत कुमार, उपायुक्त, के. वि. सं. क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री विकास गुप्ता, सहायक आयुक्त, के. वि. सं. क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, डॉ. आकाश सोंधी( जनरल मैनेजर व हैड आईएचएफसी), दिल्ली एवं श्री अरविंद कुमार, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जयपुर रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओम प्रकाश योगी ने किया।

