आरएसपीसीबी क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न–4 का शुभारंभ

 


जयपुर, 12 दिसंबर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न 4 का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इस दौरान आरएसपीसीबी के अध्यक्ष श्री आलोक गुप्ता ने खिलाड़ियों के साथ खेलकर हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम भी है।

इस वर्ष टूर्नामेंट को पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित थीम “रन फॉर वन” के साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वन संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और प्रदूषण नियंत्रण को प्रोत्साहित करना है। टूर्नामेंट में राज्यभर के मंडल कार्यालयों से कुल 8 टीमें और 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान आरएसपीसीबी के सदस्य सचिव श्री कपिल चंद्रावल, मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री विष्णुदत्त पुरोहित, मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री विक्रम सिंह परिहार सहित मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post