जयपुर।
रॉयल राजपूत संगठन द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में संगठन की राजस्थान टीम एवं मध्यप्रदेश के रीवा और सतना से पधारे पदाधिकारियों की उपस्थिति में केसर सिंह राठौड़ को राष्ट्रीय जनसंपर्क प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
नियुक्ति कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव सिंह जी बघेल, राष्ट्रीय संरक्षिका बस्सी रानी सा हुकम महेंद्र कंवर सा, जोधपुर राजपरिवार से देवेंद्र कुमारी बाईसा सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने केसर सिंह राठौड़ को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने की अपेक्षा जताई।
केसर सिंह राठौड़ ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे रॉयल राजपूत संगठन की विचारधारा, समाजहित और संगठनात्मक गतिविधियों को देशभर में प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।
कार्यक्रम में राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति को संगठन के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

