जयपुर।
वॉरेन अकादमी में 20 और 21 दिसंबर को नव-निर्मित कल्चरल ब्लॉक का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह को बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों और उत्साहपूर्ण सहभागिता ने खास बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित रोल-प्ले शोकेस में विद्यार्थियों ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े विभिन्न किरदारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों ने रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, जन्मदिन पार्टी, हवाई यात्रा और डॉक्टर क्लिनिक जैसे दृश्यों के माध्यम से अपनी समझ, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को व्यावहारिक जीवन से जोड़ना, संवाद कौशल विकसित करना और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देना रहा।
नवीन कल्चरल ब्लॉक को नृत्य, संगीत और नाटक की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यह मंच विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से व्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगा।
विद्यालय के निदेशक श्री अरुण सोगानी और श्री अमित सोगानी ने कहा कि,
“इस कल्चरल ब्लॉक की शुरुआत बच्चों के संपूर्ण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ कला और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन से जुड़े आवश्यक कौशल विकसित करना है।”
वॉरेन अकादमी की कल्चरल हेड नूपुर हुंबरे ने बताया कि विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे आयोजन अत्यंत सफल और प्रेरणादायी रहा।
यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक सीखने का मंच बना, बल्कि अभिभावकों के लिए भी उनके बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं को नज़दीक से देखने का एक यादगार अवसर





.jpg)
